दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लाजवंती गार्डन पुल बदहाल, जगह-जगह टूट रही सड़क, लोग परेशान - लाजवंती गार्डन पुल जगह-जगह टूटा

लाजवंती गार्डन फ्लाइओवर की सड़कें बदहाली का रोना रो रही है. सड़कों में गड्ढे होने के चले लोगों को आने जाने में काफी परेशानी करना पड़ रहा है. लेकिन प्रशासन सुध नहीं ले रही है.

Lajwanti Garden bridge
लाजवंती गार्डन पुल

By

Published : Sep 9, 2021, 12:02 PM IST

नई दिल्ली: लाजवंती गार्डन के ओवर ब्रिज पर सड़क की हालत लगातार खस्ता होती जा रही, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा. जबकि सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे यहां तक की बस स्टॉप के ठीक सामने जहां बसें रुकती हैं, वहां भी गड्ढे हैं. इसकी वजह से कई बार सवारियों को उतरने और चढ़ने में परेशानी होती है.

लाजवंती गार्डन के पुल की सड़कें जगह-जगह से टूट रही हैं छोटे-छोटे लेकिन कई गड्ढे जहां-तहां बने हुए हैं. इतना ही नहीं कई जगहों पर तो सड़क टूटने के बाद सरिए तक नजर आ रहे हैं लेकिन प्रशासन का ध्यान इस तरफ बिल्कुल भी नहीं है. इतना ही नहीं जहां बसें रुकती हैं बस स्टॉप के ठीक सामने वहां भी सड़क का काफी हिस्सा टूटा हुआ है और गड्ढे भी हैं.

लाजवंती गार्डन पुल जगह-जगह टूटा

ये भी पढ़ें: पहले जुर्माने के भरने होंगे 13 लाख, तब अफगान नागरिक जा सकेग स्वदेश

सड़क पर गड्ढों की वजह से बसों से उतरने वाली सवारियों के कई बार पैर मुड़ जाते हैं और वह गिर जाते हैं. इतना ही नहीं पुल पर जगह-जगह कूड़े भी जमा हैं और बारिश का गंदा पानी भी कई दिनों से जमा है इससे साफ है कि इस पुल के ऊपर कभी सफाई भी नहीं होती. स्थानीय लोगों के साथ-साथ यहां से गुजरने वाली गाड़ियों के चालक अपनी दास्तां बयां करते हैं उनका कहना है कि कई बार सवारियां बीमार होती हैं. इन गड्ढों की वजह से उन्हें परेशानी होती है और कई बार तो चोट भी लगती है. इतना ही नहीं गाड़ियों के एक्सेल भी इसकी वजह से टूट जाते हैं. लोग इसके लिए सरकार को दोषी ठहराते हुए आरोप लगा रहे हैं कि जब सब कुछ फ्री मिलेगा तो यही हालत देखने को मिलेंगे. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि काफी समय से इस तरह के हालात हैं बावजूद इसके कोई इस समस्या का समाधान नहीं करता.

ये भी पढे़ं: सरकार द्वारा रबी फसलों की MSP की घोषणा किसानों के साथ धोखा: राकेश टिकैत

मिली जानकारी के अनुसार रेलवे लाइन के ऊपर बने इस पुल की लंबाई 985 मीटर है और इसका निर्माण 80 के दशक में किया गया था और एकबार 2011 में इसमें दरार आयी थी तब इसकी मरम्मत का काम हुआ था. उस दौरान ही सड़क बनी थी तब पुल को कुछ महीनों के लिए बंद भी किया गया था. लेकिन इतने समय बाद भी सड़क नहीं बनी. जिसकी वजह से सड़कें टूट रही हैं और लोग परेशान हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details