नई दिल्ली:राजधानी में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है. वैसे ही कई इलाकों से पानी की किल्लत की खबरें भी सामने आ रही हैं. रघुवीर नगर इलाके में पानी की किल्लत झेल रहे लोग बेहद परेशान हैं, जिससे वो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोस रहे हैं. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री घर-घर पानी और फ्री पानी पहुंचने की बात करते हैं, लेकिन इलाके में आम आदमी पार्टी के 9 साल के शासन काल में भी हालात नहीं बदले हैं. लोगों को खारा पानी ही गर्म करके पीना पड़ता है या फिर दूरदराज से पानी मांगकर लाना पड़ता है.
पानी की कमी बनी परेशानी:दरअसल, इस इलाके में पानी की लाइन तो है, लेकिन उस लाइन में पानी खारा आता है. जिससे वह पानी नहाने और कपड़े धोने के काम आता है. क्षेत्र में पीने का साफ पानी उपलब्ध नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लोगों की मानें तो एक जगह नल लगा हुआ है, जिससे काफी स्लो मात्रा में पानी आता है. लोग पानी के लिए बाल्टी और डब्बा लेकर रात से ही लाइन में खड़े हो जाते हैं, लेकिन पानी की कम उपलब्धता के कारण लोगों को पानी नहीं मिल पाता है और अक्सर झगड़े भी होते हैं.
लोगों ने साफ पानी मुहैया कराने की उठाई मांग:स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले पानी जल बोर्ड के दफ्तर या टैंकर से उपलब्ध कराया जाता था, लेकिन 1 साल से अधिक समय से टैंकर और जल बोर्ड से भी पानी नहीं मिल रहा है. इसको लेकर कई बार इलाके के आप विधायक तक से शिकायत की गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. लोग दिल्ली सरकार को कोस रहे कि जब चुनाव का वक्त आता है, तो सरकार वादा करती है कि हर घर में साफ पानी मुहैया कराया जाएगा, लेकिन सालो साल से यहां यही हालात है.