नई दिल्ली:लॉकडाउन के बाद से दिल्ली में अनलॉक-5 लागू तो हो गया है, लेकिन अभी भी मुस्तैदी से पुलिस अपनी ड्यूटी कर रही है. पुलिस लगातार लोगों को कोरोना के नियमों के प्रति जागरूक करा रही है. साथ ही लोगों से उनका पालन करने की अपील कर रही है. दिल्ली के बाजारों में अभी भी लोग इन निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसा ही हाल दिल्ली के सदर बाजार है. जहां पर ऐसा लग रहा है मानो कोरोना खत्म हो चुका है.
सदर बाजार: लोग उड़ा रहे कोरोना नियमों की धज्जियां, पुलिस प्रशासन बेखबर
देशभर में अनलॉक-5 लागू होने के साथ सरकार ने कई रियायतें तो दे दी हैं, लेकिन इन रियायतों का लोग गलत फायदा उठा रहे हैं. ऐसा ही दिल्ली के सदर बाजार में दिखा. यहां पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते हुए और मास्क भी न पहने हुए नजर आए.
मार्केट में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए दिख रहे हैं. साथ ही लोगों ने मास्क भी नहीं पहने है. ऐसे में ना तो प्रशासन और ना ही पुलिस इनके खिलाफ कोई एक्शन ले रहे है. जगह-जगह मास्क नां पहनने पर 500 रुपये जुर्माना भरने वाले पोस्टर तो पुलिस प्रशासन ने लगवाए हैं, लेकिन इसका कोई फायदा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है.
सदर बाजार पुलिस स्टेशन के एसएचओ और उनकी टीम बाजार में घूम तो रही है, लेकिन कोई भी लोगों को जागरूक करता हुआ नहीं दिखाई दिया. ऐसे में खुद एसीपी को आना पड़ा. जब उन्होंने जगह का जायजा लिया तो वह हैरान रह गए. सड़क में पैदल चलने तक की जगह नहीं थी. इससे ये साफ होता है कि लोगों के मन में कोरोना का खौफ खत्म हो गया है, लेकिन अभी भी ये खतरनाक है.