दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: कुम्हार कॉलोनी की बदहाली से परेशान हुए लोग, घर तक बेचने को तैयार - दिल्ली की ताजा खबरें

दिल्ली के कुम्हार कॉलोनी के लोग, इन दिनों क्षेत्र की बदहाली से परेशान हो (bad condition of kumhar colony delhi) गए हैं. यहां सड़कों पर सीवर का गंदा पानी बहने के कारण लोग अब घर बेचने तक हो तैयार हो गए हैं. इस बारे में लोगों से बात करने पर और भी समस्याएं सामने आईं. क्या है वह समस्याएं आइए जानते हैं..

bad condition of Kumhar Colony delhi
bad condition of Kumhar Colony delhi

By

Published : Dec 18, 2022, 9:09 AM IST

कुम्हार कॉलोनी की बदहाली से स्थानीय लोगों में रोष

नई दिल्ली:राजधानी में विकासपुरी विधानसभा के तहत आने वाले कुम्हार कॉलोनी की बदहाली इन दिनों चरम (bad condition of kumhar colony delhi) पर है. यहां सड़क और गलियों में सीवर का गंदा पानी बहने से लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. आलम यह है कि यहां रहने वाले लोग अब अपने मकान तक बेचकर कहीं और जाने के लिए तैयार हो गए हैं. लेकिन क्षेत्र की हालत देखकर इनके मकान खरीदने वाला भी कोई नहीं है जिससे लोगों के सामने असमंजस की स्थिति है.

इस बारे में क्षेत्र के लोगों में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को लेकर काफी रोष है. उनका कहना है कि उन्होंने आप विधायक से लेकर बीजेपी पार्षद तक, सभी से इस समस्या के बारे में अवगत कराया लेकिन किसी ने भी यहां के हालात को सुधारने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. वहीं क्षेत्र में आने वाले सफाई कर्मचारी भी यहां आकर केवल घूमकर निकल जाते हैं जिससे की गंदगी की समस्या जस की तस बनी हुई है. लोगों ने यह भी कहा कि चुनाव के समय सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने क्षेत्र को लेकर काफी कुछ करने का वादा किया लेकिन इन वादों पर अब तक अमल होता नहीं दिख रहा है.

यह भी पढ़ें-दो साल बाद भी नहीं बना वजीराबाद अंडरपास, 4 बार बढ़ी डेडलाइन, फिर भी काम अधूरा

लेकिन समस्या केवल यहीं खत्म नहीं होती. यहां पर लगातार गंदा पानी बहने के चलते लोगों के घरों में सीलन और दरारें भी आने लगी हैं. इसे लेकर लोग मकान के गिरने को लेकर डर के साए में जीने को मजबूर हैं. और तो और, इतनी गंदगी होने के चलते इलाके में लोग मच्छरों से भी काफी परेशान हैं जिससे उन्हें बिमारियों का खतरा भी रहता है. अब ऐसे में लोग, भगवान भरोसे जीने के लिए मजबूर हो रहे हैं. इस संबंध में इलाके के आप विधायक महेंद्र यादव ने कहा है कि इस समस्या को जल्द ही ठीक किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details