दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

उत्तम नगर मेट्रो स्टेशन के पास कूड़े के ढेर से परेशान लोग

कई स्थानों पर उत्तम नगर के खाली प्लॉट डंपिंग ग्राउंड में तब्दील हो गए हैं. एक या दो नहीं इलाके के कई ऐसे खाली प्लॉट हैं जिनमें कूड़े का ढेर लगा रहता है. बगल में ही उत्तम नगर मेट्रो स्टेशन है. और जिस वजह से यहां 24 घंटा भीड़ बनी रहती है.

उत्तम नगर मेट्रो स्टेशन के पास कूड़े के ढेर से परेशान लोग

By

Published : Mar 27, 2019, 4:10 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में स्वच्छता अभियान बड़े जोर-शोर से किया जा रहा है. पर उत्तम नगर के मेन रोड पर किसी को कोई स्वच्छता अभियान नजर नहीं आ रहा क्योंकि उत्तम नगर के मेट्रो स्टेशन के बगल में कूड़े का बड़ा-सा ढेर है. लोगों को उसके आसपास से गुजरने में बड़ी मुश्किल होती है.

कई स्थानों पर उत्तम नगर के खाली प्लॉट डंपिंग ग्राउंड में तब्दील हो गए हैं. एक या दो नहीं इलाके के कई ऐसे खाली प्लॉट हैं जिनमें कूड़े का ढेर लगा रहता है. और वही उत्तम नगर के मेन रोड पर कूड़े का इतना बड़ा ढेर है कि लोगों का कहना है कि नियमित रूप से सफाई नहीं होने की वजह से आसपास आने जाने वाले राहगीरों और रहने वाले लोगों को काफी परेशानियां होती हैं.

उत्तम नगर मेट्रो स्टेशन के पास कूड़े के ढेर से परेशान लोग

लोग यहां कूड़ा फेंक देते हैं. इसकी गंदगी की वजह से लोग बीमार भी हो सकते हैं लोगों ने बताया कि भगवती गार्डन 55 फुटा रोड पर भी इसी तरह कूड़े का ढेर लगा हुआ है. किसी का भी इस पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं है. और कभी गाय कुत्ते इसमें अपना मुंह मारते फिरते रहते हैं. और पूरा कूड़ा सड़क पर फैला देते हैं.

जिस वजह से पूरी सड़क भी गंदी दिखती है. वही उत्तम नगर सुरक्षा कवच के सदस्य सोम में प्रकाश ने बताया कि कई बार एमसीडी की गाड़ी भी खाली प्लाटों में कूड़ा भर कर चली जाती है.


कई बार हमने इसकी शिकायत की है.पर लेकिन इस पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा. लोगों को यहां रहने वाले और आने जाने वाले राहगीरों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बगल में ही उत्तम नगर मेट्रो स्टेशन है. और जिस वजह से यहां 24 घंटा भीड़ बनी रहती है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details