दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

उफ्फ! यहां गड्ढों में सड़क है या सड़क पर गड्ढा, राहगीर हो रहे परेशान - Uttam Nagar

पीपल चौक पर मौजूद गड्ढे लोगों की परेशानी का सबब बन रहे हैं. रोजाना यहां से हजारों लोग गुजरते हैं, लेकिन नाली बनाने के लिए खोदा गए गड्ढे अब लोगों को परेशान कर रहे हैं. गड्ढों की वजह से पैदल यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

सड़क पर गड्ढों से लोग परेशान

By

Published : Jul 9, 2019, 8:53 PM IST

नई दिल्ली: उत्तम नगर के मोहन गार्डन में मशहूर पीपल चौक पर मौजूद गड्ढे लोगों की परेशानी का सबब बन रहे हैं. रोजाना यहां से हजारों लोग गुजरते हैं, लेकिन नाली बनाने के लिए खोदा गए गड्ढे अब लोगों को परेशान कर रहे हैं.

इन गड्ढों की वजह से पैदल यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

राहगीर हो रहे हैं परेशान
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इन गड्ढों की परेशानी से हम काफी समय से जूझ रहे हैं. नाली बनाने के लिए सड़क के एक तरफ गड्ढा खोद दिया गया है, लेकिन ना तो अभी तक नालियां बनाई गई हैं, ना ही इन गड्ढों को भरा जा रहा है.

सड़क पर गड्ढों से लोग परेशान

इसके अलावा लोगों का कहना था कि यहां की सफाई व्यवस्था भी पूरी तरह से चरमराई हुई है. बता दें कि यहां चौराहे पर जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाया गया.

बरसात में बढ़ जाएगी परेशानी
बरसात के मौसम में ये गड्ढे लबालब भर जाएंगे, जिसके बाद परेशानी और बढ़ जाएगी. पीपल चौक के निवासी ने बताया कि सड़क की सफाई के लिए यहां पर कर्मचारी नहीं आते हैं. जिसकी वजह से सड़क की हालत और खराब हो जाती है.

लोगों को कहना है कि पीपल चौक की दुर्दशा बहुत लंबे समय से जस की तस है, लेकिन इसकी कोई सुध लेने वाला कोई नहीं है. लोगों का कहना था कि कई बार गाड़ी चलाने वाले लोग यहां पर हादसे का शिकार हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details