नई दिल्ली:राजधानी मेंआम आदमी पार्टी की सरकार बिजली और पानी के मुद्दे को लेकर लगातार बेहतर सेवा देने के दावे करती रही है. लेकिन हैरानी की बात है कि यहां के विकासपुरी इलाके की अधिकतर सोसाइटी (problem of drinking water in Vikaspuri delhi) के लोगों को अब तक पीने का पानी नहीं मिल सका है और लोगों को ग्रांउड वॉटर से ही गुजारा करना पड़ रहा है.
लोगों ने बताया कि यहां के ग्राउंड वॉटर का टीडीएस बहुत अधिक है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है. 2020 में सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर चार्ज माफ करने की स्कीम चलाई थी, जिसके तहत काफी सारी सोसाइटी ने अप्लाई भी किया था. लेकिन कुछ समय बाद ही यह स्कीम बंद कर दी गई. और तो और जिन्होंने इस स्कीम के तहत पानी के कनेक्शन के लिए अप्लाई किया था, उन्हें भी अब तक पानी का कनेक्शन नहीं दिया गया.