दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बिंदापुर में अब तक नहीं लगे CCTV कैमरे और WiFi, पिछले विधानसभा चुनाव में किया था वादा - सीसीटीवी कैमरा और वाईफाई

महिला सुरक्षा और लोगों को इंटरनेट से जोड़ने का दावा करने वाली केजरीवाल सरकार ने बिंदापुर कॉलोनी में अब तक सीसीटीवी कैमरा और वाईफाई नहीं लगवा पाई है. पढ़िये पूरी ख़बर...

CCTV camera
CCTV camera

By

Published : Sep 6, 2021, 1:51 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 8:08 AM IST

नई दिल्ली: बिंदापुर कॉलोनी के लोगों को पिछले विधानसभा चुनाव में दिल्ली सरकार द्वारा कॉलोनी में सीसीटीवी और वाईफाई लगाने की बात कही गई थी. लेकिन साल भर से अधिक समय बीतने के बाद भी न तो सीसीटीवी लगा और न ही वाईफाई. जिससे लोग नाराज हैं. लोगों का कहना है कि चुनाव के वक्त वादा तो कर दिया लेकिन अब तक केजरीवाल सरकार की तरफ से कैमरे नहीं लगे.

पिछले विधानसभा चुनाव में महिला सुरक्षा को बड़ा मुद्दा बनाते हुए दिल्ली की आप सरकार ने हर कॉलोनी में सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात की थी साथ ही वाईफाई भी लगाने की बात कही थी, लेकिन बिंदापुर कॉलोनी में अब तक दोनों में से कोई भी सुविधा लोगों को उपलब्ध नहीं हो पाई है.

नहीं लगे CCTV कैमरे और WiFi.

ये भी पढ़ें: मेवाती हथियार सप्लायर गैंग का सदस्य गिरफ्तार, 15 पिस्टल और 30 कारतूस बरामद

लोगों का आरोप है कि केजरीवाल सरकार ने हमारी कॉलोनी में सीसीटीवी कैमरे के साथ ही वाईफाई लगाने का वादा किया था. लेकिन आजतक न सीसीटीवी लगा और न ही वाई फाई. यहां के लोगों में इलाके के विधायक के साथ-साथ सरकार के खिलाफ नाराजगी है. उनका कहना है कि चुनाव के समय वादे तो कई कर दिए गए लेकिन काम नहीं हुआ. वहीं महिलाएं भी सरकार से सवाल पूछ रही केजरीवाल सरकार महिला सुरक्षा का वादा कब पूरा करेगी.

लोगों का कहना है कि कॉलोनी में 5 अलग-अलग ब्लॉक हैं लेकिन किसी भी ब्लॉक में अबतक कैमरे और वाई फाई नहीं लगे. अगर कैमरे लग जाते तो चोरियों पर भी लगाम लगती, लेकिन अबतक सिर्फ बातें ही हुईं लेकिन कैमरे नहीं लगे जबकि इलाके में चोरियां हो रही हैं कैमरे होने से कुछ तो डर चोरों में होता.

Last Updated : Sep 16, 2021, 8:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details