नई दिल्ली:दिल्ली के द्वारका मेट्रो स्टेशन के नीचे की सड़क जहां से एक तरफ ढांसा और दूसरी तरफ कापसहेड़ा तक लोग जाते हैं, इसके अलावा यहाँ से एयरपोर्ट और नोएडा-वैशाली की तरफ जाने वाली मेट्रो रेल भी गुजरती है. यहां से गुजरने वाली सड़क जगह-जगह से टूट चुकी है. कई गड्ढे बन आये हैं और उस पर कीचड़ के साथ सीवर का गंदा पानी भी जमा है, जो मेट्रो यात्रियों और राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है.
तस्वीरें दिल्ली के द्वारका मेट्रो स्टेशन चौराहे की हैं, हर जगह गड्ढे (potholes at Delhi Dwarka metro station) बने हुए हैं, जिनमें सीवर का गंदा पानी और कीचड़ जमा हुआ पड़ा है. इसे देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां से गुजरने वाले लोगों, गाड़ियों और मेट्रो यात्रियों को कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता होगा. इस सड़क की इतनी बुरी हालत होने के बाद भी इसकी मरम्मत और यहाँ से सीवर के गंदे पानी को निकालने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
दिल्ली में सीवर की समस्या लोगों को उम्मीद थी कि दिवाली-छठ के मौके पर यहाँ से गंदे पानी को निकाल कर सड़क की मरम्मत कर दी जाएगी, लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि या संबंधित विभाग ने इसकी सुध नहीं ली. आलम ये है कि चुनाव की घोषणा होने के बाद भी इस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है. काफी समय से टूटी इन सड़कों की हालत बारिश के मौसम और लगातार बहने वाले सीवर के गंदे पानी की वजह से और भी खराब हो गयी है.
ये भी पढ़ें:प्रदूषण को लेकर नोएडा ट्रैफिक विभाग की एडवाइजरी महज खानापूर्ति
यहाँ के स्थानीय निवासी ने बताया कि लोगों के साथ मेट्रो और सड़क यात्रियों को यहाँ से निकलने के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसे दूर किये जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सरकार संबंधित अधिकारियों और विभागों को जल्द से जल्द सीवर के गंदे पानी को निकाल कर इस सड़क की मरम्मत करावने के निर्देश दें, जिससे स्थानीय लोगों और राहगीरों को इस समस्या से निजात मिल सके.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप