नई दिल्ली:पुलिस की पीसीआर यूनिट ने 4 साल की खोई हुई बच्ची को ढूंढ निकाला. इसके बाद उसे सुरक्षित उसकी मां तक पहुंचा दिया गया.
लावारिस हालत में घूम रही थी बच्ची
पीसीआर के डीसीपी उषा रंग नानी के अनुसार, एएसआई वीरपाल और कांस्टेबल अशोक कुमार को सूचना मिली की एक 4 साल की बच्ची लावारिस हालत में इधर-उधर घूम रही है. मौके पर पहुंची पीसीआर यूनिट ने जब बच्ची से उसका पता पूछा तो वह कोई जवाब नहीं दे पाई.
खेलते-खेलते घर से दूर चली गई थी बच्ची
इसके बाद पीसीआर यूनिट ने बच्ची को अपने साथ लिया और आसपास के इलाकों में पी ए सिस्टम के जरिए अनाउंसमेंट शुरू कर दी. अनाउंसमेंट करते-करते 1 घंटा बीत जाने के बाद एक महिला पीसीआर वैन के पास पहुंची, जिसने बताया कि यह बच्ची उसकी ही है जो खेलते खेलते घर से दूर चली गई थी.
महरौली: पीसीआर यूनिट ने 4 साल की खोई बच्ची को उसकी मां से मिलवाया - पीसीआर यूनिट ने लापता बच्ची को खोजा
दिल्ली पुलिस की पीसीआर यूनिट ने 4 साल की खोई हुई बच्ची को ढूंढ निकाला. इसके बाद उसे सुरक्षित उसकी मां तक पहुंचा दिया गया.
पीसीआर यूनिट ने 4 साल की खोई हुई बच्ची को उसकी मां से मिलवाया
महरौली पुलिस की मौजूदगी में बच्ची को किया हवाले
बच्ची ने भी अपनी मां को देखते ही पहचान लिया, जिसके बाद पीसीआर यूनिट ने महरौली पुलिस की मौजूदगी में बच्ची को उसकी मां के हवाले कर दिया.