नई दिल्ली:स्वतंत्रता दिवस से पहले आज रविवार को गुरु अंगद पब्लिक स्कूल में देश भक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूल के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान से हुई. देशभक्ति से सरोबार गीत, संगीत, नृत्य, नाटक से उपस्थित सभी लोग भाव-विभोर हो गए. बता दें की छात्रों में देश भक्ति के जज्बे को बढ़ाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां मुख्य अतिथि के तौर पर पंजाबी सिंगर दिलबाग सिंह आम आदमी पार्टी के मंत्री इमरान हुसैन दिल्ली पुलिस के अधिकारी एसीपी और अशोक विहार के एसएचओ मौजूद रहे. सभी को शिक्षकों की तरफ से पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम के दौरान सिंगर दिलबाग सिंह ने बच्चों की सराहना की और कहा जाति और धर्म से आगे देश है. बच्चों में जाति और धर्म से उपर उठकर देशभक्ती की भावना जगाना चाहिए. वहीं दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन ने छात्र और शिक्षकों की तारीफ की और कहा की इस स्कूल में कम पैसे में बच्चों को शिक्षा दी जाती है. सरकार की तरफ से यहां पढ़ने वाले बच्चों और स्कूल को हर संभव मदद दी जाएगी