दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गुरु अंगद पब्लिक स्कूल में देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा - Patriotic program organized at school

स्वतंत्रता दिवस से पहले नई दिल्ली के गुरु अंगद पब्लिक स्कूल में देश भक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बॉलीवुड सिंगर दिलबाग सिंह आम आदमी पार्टी के मंत्री इमरान हुसैन और दिल्ली पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे

e
e

By

Published : Aug 13, 2023, 2:24 PM IST

Updated : Aug 13, 2023, 5:43 PM IST

स्कूल में देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन

नई दिल्ली:स्वतंत्रता दिवस से पहले आज रविवार को गुरु अंगद पब्लिक स्कूल में देश भक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूल के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान से हुई. देशभक्ति से सरोबार गीत, संगीत, नृत्य, नाटक से उपस्थित सभी लोग भाव-विभोर हो गए. बता दें की छात्रों में देश भक्ति के जज्बे को बढ़ाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां मुख्य अतिथि के तौर पर पंजाबी सिंगर दिलबाग सिंह आम आदमी पार्टी के मंत्री इमरान हुसैन दिल्ली पुलिस के अधिकारी एसीपी और अशोक विहार के एसएचओ मौजूद रहे. सभी को शिक्षकों की तरफ से पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया

कार्यक्रम के दौरान सिंगर दिलबाग सिंह ने बच्चों की सराहना की और कहा जाति और धर्म से आगे देश है. बच्चों में जाति और धर्म से उपर उठकर देशभक्ती की भावना जगाना चाहिए. वहीं दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन ने छात्र और शिक्षकों की तारीफ की और कहा की इस स्कूल में कम पैसे में बच्चों को शिक्षा दी जाती है. सरकार की तरफ से यहां पढ़ने वाले बच्चों और स्कूल को हर संभव मदद दी जाएगी

स्कूल की प्रिंसिपल का कहना है की विद्यालय धर्म की दीवार को तोड़कर एकता की मिसाल बना हुआ है. इस स्कूल में सभी धर्मों के बच्चे एक साथ पढ़ते हैं. बच्चों को शुरू से ही देश भक्ति व सामाजिक कार्यों के प्रति जागरूक करना चाहिए, जिससे वे आने वाले समय में एक अच्छा नागरिक बन सकें।

यह भी पढ़ें- Independence Day: सिर्फ कानून से ही नहीं रुकेंगे अपराध, बच्चों को अच्छे संस्कार देना भी जरूरी: बांसुरी स्वराज

Last Updated : Aug 13, 2023, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details