नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली स्थितसर गंगाराम हॉस्पिटल के एक न्यूरो सर्जन पर एक मरीज ने चाकू से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि बिहार से आए इस मरीज ने गुस्से में आकर न्यूरो सर्जन डाॅ. सतनाम छाबड़ा पर वहीं रखे एक चाकूनुमा औजार से हमला कर दिया, जिसमें डॉक्टर को मामूली चोट लगी है. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने शख्स को पकड़ लिया. आरोपी मानसिक रोग से ग्रस्त था.
मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलवार शाम साढ़े तीन बजे के करीब की है. बिहार से आया मरीज सर गंगाराम हॉस्पिटल के न्यूरो विभाग के सीनियर सर्जन डाॅ. सतनाम छाबड़ा को दिखाने के लिए उनके चैम्बर में गया था, लेकिन किसी बात को लेकर मरीज भयभीत होकर वहीं रखे चाकूनुमा औजार से हमला कर दिया.
इस मामले पर डिसीपी संजय सैन ने बताया कि डाॅ. सतनाम की शिकायत पर द डाॅक्टर्स प्रोफेशनल्स एंड मेडिकल इंस्टियुंशल बिल 2018 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. डॉक्टर की हालत फिलहाल स्थिर है और अस्पताल में सुरक्षाकर्मियों को सतर्क कर दिया गया है.