दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चप्पल में छिपाकर लाया था सोने के पेस्ट, एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, 239 ग्राम सोना जब्त - एयरपोर्ट पर चप्पल में सोना से तस्करी

चेन्नई के अन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई से आए एक यात्री के पास से सोने के चार पेस्ट मिले. जिससे 239 ग्राम सोना बरामद हुआ है. जिसे कस्टम विभाग ने जब्त कर लिया है. बरामद किए गए सोने की कीमत करीब 12 लाख रुपए बताई जा रही है. यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Passenger carrying 239 grams of gold from Dubai arrested
दुबई से 239 ग्राम सोना लेकर आने वाला यात्री गिरफ्तार

By

Published : Dec 1, 2020, 10:55 PM IST

नई दिल्ली:चेन्नई के अन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चेन्नई कस्टम की टीम ने सोने की स्मगलिंग के मामले में दुबई से आए 1 यात्री को पकड़ा है. जिसके पास से कुल 239 ग्राम सोना बरामद हुआ है. कस्टम के अनुसार, बरामद हुए सोने की कीमत 12 लाख रुपए है.

दुबई से 239 ग्राम सोना लेकर आने वाला यात्री गिरफ्तार

4 पैकेट गोल्ड पेस्ट से निकला 239 ग्राम सोना

दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, दुबई से आए इस यात्री पर कस्टम अधिकारियों को उस दौरान शक हुआ जब यह ग्रीन चैनल क्रॉस कर रहा था. शक के आधार पर की गई जांच में अधिकारियों ने यात्री के चप्पल की स्ट्रिप से गोल्ड पेस्ट के 4 पैकेट बरामद हुए. जब बरामद हुए गोल्ड पेस्ट को एक्सट्रैक्ट किया गया तो उसका कुल वजन 239 ग्राम था.

सोना जब्त कर यात्री को किया गया गिरफ्तार

कस्टम अधिकारियों ने बरामद हुए सोने को कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया और पूछताछ के बाद दुबई से आए यात्री को सेक्शन 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details