नई दिल्ली: आउटर जिले के पश्चिम विहार वेस्ट थाना की पुलिस ने एक ऐसे स्नैचर को गिरफ्तार किया है. जिसको स्पोर्ट्स बाइक की चाह थी और उसे पाने के लिए अपराध की दुनिया मे आ गया और स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने लगा.
बटनदार चाकू बरामद
नई दिल्ली: आउटर जिले के पश्चिम विहार वेस्ट थाना की पुलिस ने एक ऐसे स्नैचर को गिरफ्तार किया है. जिसको स्पोर्ट्स बाइक की चाह थी और उसे पाने के लिए अपराध की दुनिया मे आ गया और स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने लगा.
बटनदार चाकू बरामद
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 6 जुलाई को यामहा fz बाइक पर सवार 2 लड़कों ने एक व्यक्ति से मोबाइल छीना और भागने लगे. तभी वहां इमरजेंसी रेस्पॉन्स व्हीकल (ERV) स्टाफ हेड कॉस्टेबल रविन्द्र और कॉन्स्टेबल प्रवीण और पेट्रोलिंग टीम के कॉन्स्टेबल नवीन और राजेश यादव ने बदमाशों का पीछा किया और कुछ दूर पीछा करने पर बाइक पर पीछे बैठा अपराधी तो भागने में कामयाब हो गया, लेकिन बाइक चला रहा अपराधी जिसकी पहचान विक्रम के रूप में हुई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके पास बाइक के अलावा एक बटनदार चाकू भी मिला है.
विक्रम ने किया दिलचस्प खुलासा
जब टीम ने पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे स्पोर्ट्स बाइक का शौक था और उसी को पूरा करने के लिए स्नैचिंग शुरू कर दी. महज 19 साल का आरोपी सुल्तानपुरी का रहने वाला है, अब पुलिस उसके दूसरे साथी की तलाश में जुटी है.