दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच गिरफ्तार हुआ कपिल गैंग का शार्प शूटर - कपिल गैंग का शार्प शूटर अरेस्ट

लॉकडाउन के बीच पश्चिम विहार ईस्ट थाने की पुलिस टीम के हाथ कपिल गैंग का एक शार्प शूटर लगा है. पुलिस ने इसके पास से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद की है. पुलिस ने इसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

पश्चिम विहार ईस्ट थाने की पुलिस
paschim vihar police arrest

By

Published : May 4, 2020, 3:22 PM IST

नई दिल्ली:लॉकडाउन के बीच भी राजधानी में आपराधिक गतिवधियों में कोई कमी नहीं देखी गई हैं. इसी बीच पश्चिम विहार ईस्ट थाने की पुलिस टीम ने एक शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है, जो कपिल गैंग का मेंबर है. इसके पास से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद हुई है.

पुलिस के हाथ आया कपिल गैंग का शार्प शूटर

पेट्रोलिंग के दौरान हुआ गिरफ्तार

डीसीपी आउटर डॉ. अ. कोन ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान अपराधिक गतिविधियों को रोकने और गैंगस्टर्स को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा था, जिसके लिए एसीपी पश्चिम विहार विनय माथुर की देखरेख में एसएचओ पश्चिम विहार ईस्ट अरुण नेहरा, सब इंस्पेक्टर मनोज चाहर, हेड कांस्टेबल संदीप, राकेश और कॉन्स्टेबल देवेंद्र की टीम को निर्देश दिए गए थे. इस निर्देश पर हेड कांस्टेबल राकेश और संदीप सिविल यूनिफॉर्म में पेट्रोलिंग कर रहे थे.

कपिल गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार

इस दौरान उन्होंने जल बोर्ड ऑफिस के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को आते हुए देखा, जिसे रोककर उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम जयमीत गुलिया बताया और इसके बाद वह भागने की कोशिश करने लगा लेकिन पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा.

जब व्यक्ति की तलाशी ली गई तो इसके पास से एक लोडेड सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद हुई. इसके बाद पश्चिम विहार ईस्ट थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इसे गिरफ्तार कर लिया गया. डीसीपी ने बताया कि जयमीत गुलिया इससे पहले भी बादली पुलिस ने लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था. इसके बाद पुलिस इसके पुराने रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details