नई दिल्लीः पश्चिम विहार जी-17 फेडरेशन द्वारा किए गए कार्यों की ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के चेयरमैन मनिंदर जीत सिंह बिट्टा द्वारा तारीफ की जा रही है. गौरतलब है कि फेडरेशन के अध्यक्ष लोकेश मुंजाल ने अपने क्षेत्र के लोगों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन और ऑक्सीजन सिलेंडर की निःशुल्क व्यवस्था करवाई थी.
कोरोना महामारीः पश्चिम विहार जी-17 फेडरेशन की पहल की हो रही प्रशंसा - All India Anti Terrorist Front
कोरोना काल में किए गए कार्यों को लेकर एआईएटीएफ के चेयरमैन एमएस बिट्टा ने पश्चिम विहार जी-17 फेडरेशन की तारीफ की है.
मनिंदर जीत सिंह बिट्टा
लोकेश मुंजाल के इन्ही कार्यों के देखते हुए एआईएटीएफ के चेयरमैन एमएस बिट्टा ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमे उन्होंने मुंजाल की जमकर तारीफ की है. साथ ही भविष्य में भी लोगों की सेवा और मदद करने के लिए हौसला अफजाई भी की.
बता दें के G-17 फेडरेशन के प्रेसिडेंट लोकेश मुंजाल ने हाल ही में दिल्ली सरकार और भारत सरकार को पत्र लिखकर, लोगों की सुविधा के लिए चिकित्सा किट उपलब्ध कराने की मांग की है. जिससे इमरजेंसी में प्राथमिक उपचार दिया जा सके.