नई दिल्ली: राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप बहुत आम बात है. चुनावों के मद्देनजर पिछले कई दिनों से राजधानी दिल्ली में भी आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति चल रही है. हालांकि पश्चिमी दिल्ली से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार बलबीर सिंह जाखड़ को अपने एक आरोप की वजह से मानहानि का नोटिस मिल गया है.
प्रवेश वर्मा ने जाखड़ को भेजा मानहानि का नोटिस पश्चिमी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा को लेकर एक निजी चैनल पर की गई टिप्पणी के चलते बलबीर सिंह जाखड़ को ये मानहानि नोटिस भेजा गया है. वर्मा की लीगल टीम ने नोटिस के जरिए जाखड़ से 12 घंटों के अंदर अपने आरोप वापस लेने और माफी मांगने की बात कही है. यही नहीं इसकी एक लिपि चुनाव आयोग को भी भेजी गई है और कार्रवाई की मांग की गई है.
प्रवेश वर्मा ने जाखड़ को भेजा मानहानि का नोटिस ये आरोप लगाए गए थे
जानकारी के मुताबिक 'आप' उम्मीदवार बलवीर सिंह जाखड़ ने एक चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में आरोप लगाया था कि प्रवेश वर्मा पश्चिमी दिल्ली में वोटरों को लुभाने के लिए शराब का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि उन्हें जानकारी मिली है कि भारतीय जनता पार्टी इलाके में बड़े स्तर पर शराब बांट रही है.
प्रवेश वर्मा ने जाखड़ को भेजा मानहानि का नोटिस साथ ही प्रवेश वर्मा ने शराब के कई ट्रक मंगवाए हैं. वहीं इस मामले पर ईटीवी भारत की टीम ने 'आप' प्रत्याशी बलबीर सिंह जाखड़ से उनका पक्ष जानने के लिए उन्हें फोन किया था पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.