दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

G20 Summit 2023: सम्मेलन के मद्देनजर पार्कों का किया जा रहा कायाकल्प - जी 20 सम्मेलन 2023

दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर एमसीडी ने सड़कों के साथ पार्कों का कायाकल्प करने की योजना पर काम करना शुरू कर दिया (Parks are being rejuvenated in view G20 Summit) है जिससे विदेशी मेहमानों के सामने दिल्ली की एक अलग छवि प्रस्तुत की जा सके.

Parks are being rejuvenated in view G20 Summit
Parks are being rejuvenated in view G20 Summit

By

Published : Dec 23, 2022, 5:00 PM IST

दिल्ली में पार्कों का किया जा रहा कायाकल्प

नई दिल्ली:राजधानी में अगले साल होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन को लेकर एमसीडी ने कमर कस ली है. इस कड़ी में निगम दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में ना सिर्फ सड़कों की बदहाली दूर कर उन्हें संवारने में जुटी है, बल्कि पार्कों को भी सजाने की योजना पर काम करना शुरू कर दिया है (Parks are being rejuvenated in view G20 Summit) जिससे उनकी खूबसूरती में इजाफा हो सके.

वेस्ट दिल्ली के पंजाबी बाग स्थित भारत दर्शन पार्क में भी एमसीडी की तरफ से तैयारियों का खाका तैयार किया जा रहा है. दरअसल भारत दर्शन पार्क दिल्ली का अब एक दर्शनीय स्थल बन गया है जहां देश के अलग-अलग राज्यों में स्थित ना सिर्फ हिस्टोरिकल मॉन्यूमेंट्स, बल्कि नामी मंदिर आदि भी बनाए गए हैं. खास बात यह है कि इन मॉन्यूमेंट्स को कबाड़ से बनाया गया है जो देखने में बहुत ही सुंदर और भव्य लगते हैं. साथ ही भारत दर्शन पार्क के बाहर पेड़-पौधों पर रंग बिरंगी लाइटें भी लगाई जाएंगी ताकि यह देखने में और भी खूबसूरत लगे.

यह भी पढ़ें-G20 Summit 2023: संवारे जाएंगे कंद्रीय संरक्षित स्मारक, एएसआई ने जारी किए निर्देश

लोगों का कहना है कि शिखर सम्मेलन के दौरान विदेशी मेहमान भारत दर्शन पार्क जैसी जगहों को देखने जरूर आएंगे क्योंकि इस पार्क में मिनी भारत की झलक देखने को मिलती है. इसमें भारत के अलग-अलग राज्यों के प्रमुख धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों के बारे में एक साथ जानने को मिलता है. इसलिए एमसीडी की तरफ से भारत दर्शन पार्क को न सिर्फ अंदर से बल्कि, इसके एंट्रेंस के आसपास पेड़-पौधे और बेंच सहित तमाम चीजों के रंग रोगन करने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है. एमसीडी का मकसद है कि पार्क में आने वाले विदेश मेहमान, पार्क की अलग छवि लेकर वापस लौटे.

यह भी पढ़ें-G-20 Summit: दिल्ली की सड़कों से शेल्टर होम में शिफ्ट होंगे गरीब; ताकि नहीं बिगड़े राजधानी की रौनक

ABOUT THE AUTHOR

...view details