दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के मादीपुर इलाके में पार्क की समस्या - मादीपुर एमसीडी पार्क में गंदगी का अंबार

दिल्ली के मादीपुर इलाके में एमसीडी के पार्क अपनी बदहाली के आंसू रो रहा है लेकिन न तो पार्षद और न ही विधायक कोई भी इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं हैं.

park problem in madipur
दिल्ली के मादीपुर इलाके में पार्क की समस्या

By

Published : Jan 29, 2022, 11:40 AM IST

नई दिल्ली: एमसीडी (Municipal Corporation of Delhi) चुनाव में कुछ ही समय रह गया है, बावजूद इसके एमसीडी में काबिज बीजेपी पार्दष अपने इलाकों के विकास पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. मादीपुर विधानसभा इलाके के पश्चिमपुरी में एमसीडी के पार्क की हालत बेहद खराब स्थिति में है.

ये है एमसीडी का पार्क, वो भी उस इलाके में जहां से बीजेपी पार्षद मेयर भी रह चुकी हैं, लेकिन पार्क में पार्क के जैसा कुछ भी नहीं है. पार्क में न बैठने का बेंच है न झूला और न ही घास, पार्क में कुछ है तो बस चारों ओर गंदगी का अंबार. हैरानी की बात यह है कि यह पार्क इलाके के आप विधायक गिरीश सोनी के दफ्तर के ठीक सामने है.

दिल्ली के मादीपुर इलाके में पार्क की समस्या

ये भी पढ़ें: MCD चुनाव: राेटेशन पॉलिसी की घाेषणा हाेते ही सियासी गणित गड़बड़ाया

इस मामले में आप विधायक का दावा है कि कई बार उन्होंने पार्षद को इसकी जानकारी दी है और साथ ही एमसीडी में भी शिकायत करवाई है, बावजूद इसके इस पार्क को देखने वाला कोई नहीं है. इस वजह से विधायक दफ्तर में आने वाले लोगों को तो परेशानियां होती हैं, साथ ही पार्क के ठीक सामने कि कॉलोनी में रहने वाले लोग को भी परेशानी उठानी पड़ती है. विधायक ने आरोप कि लगाया एमसीडी का लापरवाह रवैया दिल्ली वालों को झेलना पड़ रहा है. वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि वह पिछले एक दशक से पार्क की यही हालत देख रहे हैं. न कोई साफ करने आता और न ही इस पार्क में बैठने के लिए बेंच लगाए गये हैं.

ये भी पढ़ें: झंडेवालान चेस्ट क्लीनिक की जमीन को बेचने से रोकने के लिए AAP विधायक ने एलजी को सौंपा ज्ञापन

इतने सालों में कई बार कहने के बावजूद भी इस पार्क में जिम तक नहीं लगाए गए, उल्टा पार्क में गंदगी फैली रहती है जिससे आसपास के रहने वाले लोगों को परेशानी होती है. लोगों की शिकायत है स्थानीय बीजेपी पार्षद सुनीता कांगड़ा बिल्कुल भी ध्यान नहीं देतीं, जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details