दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एक्शन में आये सांसद प्रवेश वर्मा, DDA पार्क को कर रहे डेवलप - delhinews

विकास नगर इलाके में एक बढ़िया पार्क के लिए लोग बरसों से तरस रहे थे लेकिन जल्द ही नेहरु पार्क की तर्ज पर एक नया पार्क बनेगा.

सांसद प्रवेश वर्मा DDA पार्क को कर रहे डेवलप etv bharat

By

Published : Jul 14, 2019, 12:03 PM IST

Updated : Jul 14, 2019, 12:22 PM IST

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के विकासपुरी विधानसभा का सबसे बड़ा इलाका है विकास नगर. इस इलाके में एक बढ़िया पार्क के लिए लोग बरसों से तरस रहे थे. लेकिन अब वेस्ट दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा विकास नगर में स्थित डीडीए पार्क को पूरी तरह डेवलप करवा रहे हैं.

सांसद प्रवेश वर्मा DDA पार्क को कर रहे डेवलप

पार्क में है सब फैसिलिटी
स्थानीय काउंसलर रणधीर सिंह का कहना है की दिल्ली के नेहरू पार्क के बाद, इस पार्क में डबल जिम सेंटर बनाया जा रहा है. इतना ही नही इस पार्क में बच्चों और बड़ों के लिए बहुत सारे झूले, एक योगा शेल्टर, तीन रेन शेल्टर और दो जिम सेंटर भी बनाए जा रहे हैं.

लोग थे परेशान
काउंसलर का कहना है कि पहले इस पार्क की स्थिति बहुत ही ज्यादा खराब थी, जिसके कारण लोग यहां आना भी पसंद नहीं करते थे. लेकिन अब इस पार्क को नए सिरे से बनाए जाने का कार्य जोर शोर से चल रहा है. यहां आने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. विकासनगर और मोहन नगर के लाखों लोगों को जल्दी ही इस पार्क का फायदा मिलने वाला है. साथ ही पार्क में लगे पेड़-पौधे भी वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने में सहायक होंगे.

यमुना के बाद सबसे बड़ा छठ घाट यहीं बनेगा

दिल्ली में यमुना के बाद सबसे बड़ा छठ घाट यही बनाया जा रहा है. लोगों का कहना है कि यह पार्क बहुत बड़ा है. रोजाना न जाने कितने लोग इस पार्क में आकर पार्क की सुंदरता और एक अच्छी सुबह का आंनद लेते है.

Last Updated : Jul 14, 2019, 12:22 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details