दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विकासपुरी: पार्क में मवेशी चरती है घास, जगह-जगह से खुला है गंदा नाला - विकासपुरी

दिल्ली के विकासपुरी में पार्क की खराब हालत को लेकर लोग परेशान हैं. बदइंतजामी का आलम ये है कि इंसानों की जगह पार्क में मवेशी आकर बैठती है

पार्क की हालत खराब

By

Published : Oct 12, 2019, 11:11 PM IST

Updated : Oct 12, 2019, 11:42 PM IST

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी विधानसभा के उत्तम नगर, वार्ड नंबर 21 इलाके में पार्क की बदहाली के चलते लोग परेशान है. पार्क की चार दीवारी टूटी होने की वजह से मवेशी इन पार्कों में घास चरने घुस आती है. पार्क के बीच से एक गंदे नाले का भी निर्माण किया गया है जो जगह-जगह से खुला हुआ है.

पार्क की हालत खराब

पार्क के बीच में हाई मास्क लाइट का खंभा भी लगा हुआ है जिसका बिजली बॉक्स पूरी तरह खुला हुआ है. ऐसे में यह पार्क यहां आने वाले लोगों को दुर्घटनाओं के लिए न्योता दे रहा है. जहां आलम यह है की इस पार्क में फूल पत्ते तो क्या घास तक नहीं उगाई गई है. वहीं लोगों की सुविधा के लिए लाखों के खर्च पर इस पार्क में ओपन जिम भी लगवाया गया है.

निगम की लापरवाही और रख रखाव की वजह से यह ओपन जिम बदहाल हो चूका है. जहां निगम की लापरवाही के चलते आज तक इस जिम में फ्लोरिंग तक नहीं की गई है.

'हॉर्टिकल्चर विभाग नहीं दे रहा पैसा'
जब इन बदहाल पार्कों की स्थिति के बारे में स्थानीय आम आदमी पार्टी से निगम पार्षद अशोक सैनी से बात की गई तो उन्होंने कहा की हॉर्टिकल्चर विभाग द्वारा पिछले कई सालों से पार्कों के लिए पार्षदों को कोई पैसा नहीं दिया जा रहा है. जिसकी वजह से किसी भी पार्क में काम नहीं हो रहा है. और इसलिए पार्क बदहाल है.

Last Updated : Oct 12, 2019, 11:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details