नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी विधानसभा के उत्तम नगर, वार्ड नंबर 21 इलाके में पार्क की बदहाली के चलते लोग परेशान है. पार्क की चार दीवारी टूटी होने की वजह से मवेशी इन पार्कों में घास चरने घुस आती है. पार्क के बीच से एक गंदे नाले का भी निर्माण किया गया है जो जगह-जगह से खुला हुआ है.
पार्क के बीच में हाई मास्क लाइट का खंभा भी लगा हुआ है जिसका बिजली बॉक्स पूरी तरह खुला हुआ है. ऐसे में यह पार्क यहां आने वाले लोगों को दुर्घटनाओं के लिए न्योता दे रहा है. जहां आलम यह है की इस पार्क में फूल पत्ते तो क्या घास तक नहीं उगाई गई है. वहीं लोगों की सुविधा के लिए लाखों के खर्च पर इस पार्क में ओपन जिम भी लगवाया गया है.