नई दिल्ली: राजधानी में बीते 3 मार्च को केएन काटजू मार्ग इलाके में महिला का कार एक्सीडेंट हुआ था, जिसे अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. हालांकि इस मामले में महिला के माता-पिता का आरोप है कि उसके पति ने सोची समझी साजिश के तहत उसकी हत्या करवाई है. इसी क्रम में शनिवार को महिला के माता-पिता व परिजनों ने पश्चिम विहार इलाके में अपनी बेटी की मौत के जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस उनकी बेटी की हत्या को एक्सीडेंट का मामला बताकर पल्ला झाड़ रही है.
दरअसल तिलक नगर इलाके की रहने वाली महिला की शादी 12 साल पहले पश्चिम विहार निवासी व्यक्ति से हुई थी, जो पेशे से व्यापारी है. मार्च में बेटी की मौत की खबर के बाद से परिजन अपने दामाद पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा रहे हैं. मृतक महिला के माता-पिता का आरोप है कि उनके दामाद का किसी लड़की के साथ अवैध संबंध थे. जिसको लेकर दोनों में झगड़े होते थे और उनकी बेटी को मारा-पीटा भी जाता था. जब महिला ने तंग आकर पुलिस से इसकी शिकायत करनी चाही तो उसके पति ने उसे पिस्टल से डराकर जान से मारने की धमकी दी.