नई दिल्ली: तिलक नगर स्थित आस्था हॉस्पिटल में आखिरकार 50 घंटे के बाद ऑक्सीजन की खेप आ गयी. जिसके बाद मरीजों की सांसों में सांस आयी और हॉस्पिटल प्रशासन ने राहत की सांस ली.
50 घंटे के बाद मिली ऑक्सीजन, देखें वीडियो 50 घंटे बाद पहुंचा ऑक्सीजन
बता दें कि तिलक नगर के महावीर नगर स्थित आस्था हॉस्पिटल में मंगलवार से ही ऑक्सीजन की कमी हो गई थी. ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेसन ने बहुत कोशिश की, लेकिन ऑक्सीजन नहीं मिल पाई. अस्पताल की गाड़ियां बवाना प्लांट पर इंतजार करती रही.
ये भी पढ़ें:-देर रात सहगल हॉस्पिटल पहुंचा ऑक्सीजन से भरा टैंकर
वहीं अस्पताल प्रशासन ने सूझबूझ से, जो सीरियस मरीज थे उनके लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति रखी. इस बीच कोई नया मरीज नहीं लिया गया. वहीं कुछ मरीज के तीमारदार खुद ऑक्सीजन का इंतजाम कर लाए. हॉस्पिटल प्रशासन से फोन पर हुई बातचीत में पता चला कि 50 घंटे गाड़ी खड़ी रही, तब ऑक्सीजन रिफिल हुई और हॉस्पिटल लायी गई.
ये भी पढ़ें:-बेड न मिलने पर डॉक्टर्स पर हमला, अपोलो हॉस्पिटल में तोड़फोड़
60 मरीज कोविड के 35 ऑक्सीजन पर
इस अस्पताल में कोविड के लगभग 60 मरीज हैं. जिनमें 35 को ऑक्सीजन की जरूरत है. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात ऑक्सीजन की दूसरी खेप आ जाने की भी उम्मीद है. सबकी कोशिश यही है कि सांसों की डोर किसी की टूटे ना.