नई दिल्ली:दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बिंदापुर थाना इलाके में बिल्डर के दफ्तर पर फायरिंग की घटना का सीसीटीवी सामने आया है. इसमें पुलिस को अब तक बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. सीसीटीवी में दिख रहा है कि एक शख्स दोपहर के वक्त सफेद तौलिया से अपना चेहरा ढक कर आता है. वह बिल्डर के दफ्तर के बाहर पहुंचता है और वहां मौजूद युवक से कंफर्म करता है कि गौरव होम्स का दफ्तर यही है. जब पुष्टि हो जाती है तो वह लौट जाता है. कुछ ही सेकंड बाद युवक पिस्टल लेकर लौटता है.
सीसीटीवी में स्पष्ट तौर पर पिस्टल दिखाई दे रहा है. वह बिल्डर के दफ्तर के करीब पहुंचता है और वहां शीशे के दरवाजे पर पहली गोली चलाता है. उसके बाद वहां मौजूद शख्स जिससे उसने बिल्डर के दफ्तर के बारे में पूछा था वह शख्स उसके पीछे भागता है उसे पकड़ने की भी कोशिश करता है, लेकिन पिस्टल तान देने से शख्स वहीं रुक जाता है. बदमाश आगे बढ़ता हुआ हवा में दो गोली चलाता चला जाता है. सीसीटीवी फुटेज में वारदात को अंजाम देने से पहले बाइक पर दो बदमाशों की तस्वीर कैद हुई है, जिसमें दोनों ही अपना चेहरा ढ़के हुए नजर आ रहे हैं.