नई दिल्ली:दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में एक रिटायर अधिकारी से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से फ्रॉड का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार भारत सरकार के एग्रीकल्चर मिनिस्ट्री में प्रोजेक्ट डायरेक्टर के पद पर तैनात नरेश कुमार मोदी से ऑनलाइन पोर्टल पर ट्रेडिंग और फाइनांसियाल इन्वेस्टमेंट के नाम पर लाखों रुपए की ठगी हो गई. हालांकि इस मामले में आउटर जिले की साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.
पीड़ित पश्चिम विहार के नागिन लेक अपार्टमेंट्स में अकेले रहते हैं. उनकी पत्नी की मौत हो चुकी है. पुलिस को दिए शिकायत में रिटायर्ड अधिकारी ने यह बताया है कि उनकी पत्नी की मौत के बाद अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए उन्होंने एक वेबसाइट की मदद ली और उस पर कुछ कुछ जानकारियां इकट्ठा करने के साथ-साथ कुछ इन्वेस्ट भी करने लगे. कुछ समय बाद उन्हें दस हजार जबरन जमा कराने के लिए कहा गया. उन्हें इस बात की धमकी दी गई कि उन्होंने जो पैसा जमा कराया है उसे भी रोक दिया जाएगा.