दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के मादीपुर जूता फैक्ट्री में लगी आग में झुलसकर एक व्यक्ति की मौत - डीसीपी घनश्याम बंसल

मादीपुर इलाके की एक जूता फैक्ट्री में गुरुवार सुबह लगी आग (Fire broke out in a shoe factory in Madipur) में एक व्यक्ति के मरने की सूचना है. वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार आग बुझाने के बाद एक डेड बॉडी फैक्ट्री की चौथी मंजिल पर मिली.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 17, 2022, 8:19 PM IST

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के मादीपुर इलाके में गुरुवार सुबह एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लगी थी, (fire in shoe factory) जिस पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड की लगभग दर्जनभर गाड़ियों ने काफी मशक्कत की. शुरुआत में किसी के आग में फंसे होने की कोई सूचना नहीं थी. लेकिन कूलिंग का काम पूरी तरह से खत्म होने के बाद दमकल कर्मियों और पुलिस के मुआयने में फैक्ट्री की चौथी मंजिल पर एक डेड बॉडी मिली. लाश की पहचान कंपनी के एक कर्मचारी हरजीता के रूप में हुई है.

वेस्ट जिले के डीसीपी ने बताया कि हरजीता की उम्र 36 साल थी और वह आगरा का रहने वाला था. कूलिंग के बाद उसकी डेड बॉडी चौथी मंजिल पर पाई गई. डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल में रखवा दिया गया है, साथ ही पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार अबतक सही तरीके से फैक्ट्री मालिक के बारे में जानकारी नही मिली है और पुलिस मालिक का पता लगा रही है. वहीं आग लगने की वजह का भी अभी पता नही चल पाया है.

ये भी पढ़ें:आरोपी के धमकाने पर नाबालिग रेप पीड़िता ने खुद को लगाई आग, 12वें दिन FIR दर्ज

बता दें कि गुरुवार की सुबह दिल्ली के वेस्ट जिले केमादीपुर इलाके में जूते (fire in shoe factory) बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई थी. फायर टेंडर की 10 टीमों ने घटनास्थल पर पहुंच कर आग बुझाने में कामयाबी हासिल की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details