नई दिल्ली:राजधानी में तमाम कोशिशों के बावजूद वाहनों की तेज रफ्तार के कारण होने वाले हादसों में कोई कमी नहीं आ रही है. ताजा घटना सुभाष नगर इलाके का है, जहां तेज रफ्तार स्कूटी और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार गंभीर घायल हो गया.
डीसीपी घनश्याम बंसल ने बताया कि सुभाष नगर इलाके के मिलाप नगर मार्केट में एक एक्सीडेंट होने की सूचना मिली थी. घटना की जानकारी देने वाले ने पुलिस को बताया था कि मिलाप मार्केट के पास स्कूटी और मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि दोनों वाहनों की गति काफी तेज थी.
लोगों ने बताया कि टक्कर के बाद दोनों वाहन चालक उछलकर कुछ दूर जा गिरे. इसमें स्कूटी चला रहा युवक बुरी तरह घायल हो गया. हादसे में उसके सिर में चोट लगी. इसके बाद उसे तुरंत ही नजदीक के दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान पुलकित चावला के रूप में हुई है और वह हरी नगर इलाके का रहने वाला था. बताया गया कि उसका टेंट हाउस का व्यवसाय था.