दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आग में झुलसने से तीन घायल, एक की हालत चिंताजनक, शॉर्ट सर्किट से घर में लगी थी आग

साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के राज नगर स्थित एक मकान में आग लगने से रेणु की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, उसका पति और दो बेटे घायल हो गए. जिनका सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा था. उनमें से एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है. one killed 3 injured in delhi building fire

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 1, 2023, 3:34 PM IST

नई दिल्ली:साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के पालम थाना इलाके के राज नगर स्थित एक मकान में 30 अक्टूबर की रात आग लगने से बड़ा हादसा हो गया था. इसमें दम घुटने से घर की मालकिन 50 साल की रेणु की दर्दनाक मौत हो गई थी. वहीं, उसका पति पप्पू और दो बेटे 24 साल के मोहित और 21 साल का शिवम घायल हो गए थे, जिनका सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा था. उनमें से एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है. बाकी की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है.

पुलिस ने इस मामले में छानबीन की तो पता चला कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी. रात में करीब दो बजे एक घर में आग लग गई. उस दौरान परिवार सो रहा था. आग की सूचना पर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन दम घुटने से रेणु की घर के अंदर ही मौत हो गई थी.

पुलिस के अनुसार जब पहली मंजिल पर आग लगी थी तो सबसे पहले नींद घर के मालिक पप्पू की खुली. वह तुरंत शोर मचाकर कमरे से बाहर निकला जैसे-तैसे दोनों बेटों को बाहर निकाला. लेकिन पत्नी बच नहीं पाई.

शॉर्ट सर्किट से बचने के तरीके

  1. वहीं, फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने लोगों से कुछ सावधानियां बरतने की अपील की है
  2. इलेक्ट्रिक उपकरण के यूज के बाद प्लग में से सॉकेट को निकाल दें.
  3. इलेक्ट्रिक उपकरण, प्लग और बिजली के तारों को पानी और आग से दूर रखें.
  4. एक सॉकेट में एक से ज्यादा इलेक्ट्रिक उपकरण के तारों को न लगाएं.
  5. एसी, फ्रिज, वाशिंग मशीन आदि उपकरण के लिए 16 एम्पीयर के पावर का सॉकेट और प्लग यूज करें.

यह भी पढ़ें- ज्लेलरी शॉप में तीन बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर की लाखों की लूट, एक बदमाश को दुकान के स्टाफ ने दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details