दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजौरी गार्डन: इलाका हुआ डी-कंटेन, सिविल डिफेंस कर्मियों का हुआ शानदार स्वागत - दिल्ली कोरोना अपडेट

दिल्ली में कोरोना मामलों की बढ़ोतरी के साथ कंटेनमेंट जोन की संख्या कम होती नजर आ रही है. इसी के साथ दिल्ली के राजौरी गार्डन के एक इलाके को डी-कंटेनमेंट किया गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने काफी खुशी दिखाई और सिविल डिफेंस कर्मियों का स्वागत फूलों की माला पहनाकर किया.

one area in rajouri garden de-contained in delhi
राजौरी गार्डन का एक इलाका हुआ डी-कंटेन

By

Published : Sep 15, 2020, 8:02 AM IST

नई दिल्ली:एक तरफ जहां दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी कम होती जा रही हैं. इसी के साथ राजौरी गार्डन इलाके में एक कंटेनमेंट जोन को डीकंटेनमेंट किया गया. स्थानीय लोगों ने काफी खुशी जताई और सिविल डिफेंस कर्मियों का स्वागत माला पहना कर किया.

राजौरी गार्डन का एक इलाका हुआ डी-कंटेन

दिल्ली ही नहीं देशभर में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यह संख्या काफी तेज गति से बढ़ रही है, लेकिन इस सब के बीच राजौरी गार्डन के ई-ब्लॉक में एक कंटेनमेंट जोन को डी-कंटेन किया गया. इससे यहां के लोग काफी खुश और उत्साहित दिखे. दरअसल, यहां कोरोना के अधिक मरीजों के मिलने के बाद पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया था.

24 दिन बाद आई रिपोर्ट नेगेटिव

इलाके में 24 दिन बाद जब सभी पॉजिटिव मरीज ठीक हो गए और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई. तब से इस जोन को डी-कंटेनमेंट जोन बनाया गया. 24 दिनों में यहां लोगों की मदद के लिए सिविल डिफेंस कर्मियों की टीम थी, जिन्होंने लोगों की हर एक मदद का ख्याल रखा. इसी बात से खुश होकर कंटेनमेंट जोन के लोगों ने इलाके के डी-कंटेन होने के बाद सिविल डिफेंसकर्मियों का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया. अभी भी वेस्ट दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के कारण लगातार कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ रही है. इस सबके बीच राजौरी गार्डन का डिस्कंटेंटमेंट हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details