नई दिल्ली:एक तरफ जहां दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी कम होती जा रही हैं. इसी के साथ राजौरी गार्डन इलाके में एक कंटेनमेंट जोन को डीकंटेनमेंट किया गया. स्थानीय लोगों ने काफी खुशी जताई और सिविल डिफेंस कर्मियों का स्वागत माला पहना कर किया.
दिल्ली ही नहीं देशभर में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यह संख्या काफी तेज गति से बढ़ रही है, लेकिन इस सब के बीच राजौरी गार्डन के ई-ब्लॉक में एक कंटेनमेंट जोन को डी-कंटेन किया गया. इससे यहां के लोग काफी खुश और उत्साहित दिखे. दरअसल, यहां कोरोना के अधिक मरीजों के मिलने के बाद पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया था.