नई दिल्ली: हरिनगर के गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल पर हक को लेकर चल रहे मामले में फर्जी चिट्ठी के बाद बयानबाजी तेज हो गई है. एक तरफ जहां दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस चिट्ठी को मनजीत सिंह जीके और अवतार सिंह हित की मिलीभगत बताया है, तो वहीं दूसरी तरफ मनजीत सिंह जीके की पार्टी ने इसे सिरसा का गंदा राजनीतिक खेल बताया है. मामले को लेकर पुलिस के पास जाने की बात भी कही गई है.
GHPS हरिनगर मामला: फर्जी चिट्ठी जीके को बदनाम करने की साजिश! पुलिस के पास जाएगी 'जागो' - मनजीत सिंह जीके
दिल्ली के हरिनगर के हरकिशन पब्लिक स्कूल पर हक को लेकर चल रहा मामला अब बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. इसी बीच मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस चिट्ठी को मनजीत सिंह जीके और अवतार सिंह हित की मिलीभगत बताया है. ईटीवी भारत ने इस मुद्दे पर 'जागो' पार्टी के महासचिव परमिंदर पाल सिंह से बातचीत की.
'जागो' पार्टी के महासचिव परमिंदर पाल सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि दिल्ली कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा की ओर से लगातार झूठ बोला जा रहे हैं. बीती रात भी कमेटी के आधिकारिक मेल हैंडल से ही इस कथित चिट्ठी को सर्कुलेट कर यह दावा किया गया था कि इसी चिट्ठी के आधार पर स्कूल सौंपा गया था. अब कमिटी यूटर्न ले रही है और यह साफ है कि ये पूरा सुनियोजित ड्रामा है.
परविंदर सिंह ने कहा कि जागो पार्टी के अध्यक्ष और जागो पार्टी को इस चिट्ठी से कोई डर नहीं है. लिहाजा अब इसकी शिकायत पुलिस से की जा रही है. वह कहते हैं कि कोर्ट में चल रहे मामले में भी उनकी पार्टी एक्टिव भूमिका निभाएगी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने में जांच में सहयोग करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि मनजीत सिंह जीके को इस चिट्ठी से कोई डर नहीं है क्योंकि उन्होंने कभी भी ऐसा कोई काम नहीं किया है.