नई दिल्ली:एमसीडी चुनाव (MCD Election 2022) के तारीख की घोषणा के बाद सोमवार से चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई. पहले दिन वेस्ट डीएम ऑफिस में सन्नाटा पसरा रहा. बाहरी रिंग रोड स्थित धीरपुर आईटीआई में बादली विधानसभा का नामांकन केंद्र बनाया गया है, जहां वार्ड नंबर 17, 18, 19 और 20 के प्रत्याशी अपना नामांकन भरेंगे. यहां भी नामांकन केंद्र पर तैयारियों के बावजूद सोमवार को नोडल ऑफिसर प्रत्याशियों की बाट जोहते दिखे. कहा जा रहा है कि पार्टियां 10 नवंबर के बाद प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती हैं.
अगर बात करें प्रमुख राजनीतिक दलों की तो अभी तक किसी ने भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. हालांकि, नामांकन के पहले दिन कुछ निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन भरने के लिए आने की संभावना थी लेकिन कोई क्षेत्रीय पार्टी का प्रत्याशी भी नहीं आया. इस बार एमसीडीचुनाव में माना जा रहा है कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर होगी, इसलिए दोनों पार्टियां प्रत्याशियों को लेकर किसी भी प्रकार की जल्दबाजी नहीं करना चाहती है.