नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में इन दिनों बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी को लेकर घमासान मचा हुआ है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल विनय सक्सेना आमने-सामने हैं. इस वजह से लोगों के मन में असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि राजधानी में बिजली पर सब्सिडी जारी रहेगी या बंद फिर हो जाएगी. ऐसे में ईटीवी भारत वेस्ट दिल्ली के अलग-अलग अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोग से इस विषय पर बात की और उनकी राय जानने की कोशिश की.
बिजली सब्सिडी पर लोगों की चिंताएं बढ़ी:खास तौर पर जो लोग इस दायरे में आते हैं, जो पिछले कई सालों से बिजली पर सब्सिडी पाते रहे हैं उन लोगों की चिंता बढ़ी है. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम अलग-अलग इलाके में लोगों की राय जानने के लिए उनके बीच पहुंची. इस दौरान पंजाबी बाग इलाके की अनऑथराइज्ड कॉलोनी के महात्मा गांधी कैंप में वहां के लोगों से इस मसले पर सवाल किए. जवाब में स्थानीय लोगों का कहना है कि उनकी आपसी खींचतान में आम जनता को परेशानी नहीं होनी चाहिए. और जो छूट बिजली पर अब तक मिलती रही है वह आगे भी जारी रहना चाहिए.
लोगों का कहना है कि उनके पास काम धंधा नहीं है, ऐसे में वह बिजली बिल नहीं दे सकते. साथ ही लोगों ने यह भी कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी बीते कई दिन पहले बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी को फ्री की रेवड़ी बताया था, वो सही नहीं है. उन्होंने कहा केंद्र सरकार की तरफ से भी तो लोगों को मुफ्त राशन की शुरुआत की गई थी. अलग बात है कि आज वह राशन सही से लोगों को नहीं मिल रहा है. कुल मिलाकर लोगों की यही राय है कि एलजी और मुख्यमंत्री के बीच चाहे जितने भी मतभेद हो आम जनता को नुकसान नहीं होना चाहिए और बिजली की सब्सिडी जारी रहनी चाहिए.