दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारकाः बाइक से महिलाओं से स्नैचिंग करने वाला कुख्यात बदमाश गिरफ्तार - Special Staff Police Team of Dwarka District

पश्चिमी दिल्ली में द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने तेज रफ्तार बाइक से महिलाओं से स्नैचिंग करने वाले एक कुख्यात स्नैचर को गिरफ्तार (A notorious snatcher arrested for snatching from women) किया है. इसकी पहचान जीवन उर्फ कार्तिक के रूप में हुई है. ये ऊत्तम नगर के ओम विहार फेज 5 का रहने वाला है.

16992590
16992590

By

Published : Nov 21, 2022, 8:28 PM IST

नई दिल्लीःपश्चिमी दिल्ली मेंद्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने तेज रफ्तार बाइक से महिलाओं से स्नैचिंग करने वाले एक कुख्यात स्नैचर को गिरफ्तार (A notorious snatcher arrested for snatching from women) किया है. इसकी पहचान जीवन उर्फ कार्तिक के रूप में हुई है. ये ऊत्तम नगर के ओम विहार फेज 5 का रहने वाला है. डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, इसके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक और छीने गए दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है. इस पर दिल्ली के अलग-अलग थानों में पहले से 11 मामले चल रहे हैं. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने बिंदापुर और पश्चिम विहार वेस्ट थानों के दो मामलों का खुलासा किया है.

डीसीपी ने बताया कि 10 नवंबर को बिंदापुर थाने की पुलिस को दी गयी शिकायत में एक महिला शिकायतकर्ता ने बताया कि, राशन की दुकान जाने के दौरान जब वो मेट्रो पिलर नम्बर 714-A के पास पहुंची थीं, तभी बाइक सवार दो अनजान शख्स उसके पास पहुंचा और उसके हाथ से मोबाइल झपट कर फरार हो गया. शिकायत के आधार पर बिंदापुर थाने में मामला दर्ज किया गया. जिले में स्नैचिंग की बढ़ती वारदातों को देखते हुए आरोपियों की पकड़ के लिए एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर नवीन कुमार के नेतृत्व में एसआई बिजेंद्र, हेड कॉन्स्टेबल बच्चू सिंह और अन्य की टीम का गठन किया गया.

स्नैचिंग करने वाला कुख्यात स्नैचर गिरफ्तार

जांच में जुटी पुलिस टीम ने कई सीसीटीवी फूटेजों की जांच कर आरोपियों के भागने के रूट्स का पता लगाया और उससे मिली जानकारियों के आधार पर सूत्रों को सक्रिय किया. आखिरकार पुलिस को यह जानकारी मिली की आरोपी तिकोना पार्क में मोबाइल बेचने के लिए आनेवाला है. इस पर प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस टीम ने ट्रैप लगा कर सूत्रों की निशानदेही पर एक बदमाश को दबोच लिया.

ये भी पढ़ेंः एमसीडी चुनाव से पहले दिल्ली पुलिस को कामयाबी, 26 शराब तस्कर सहित 11 महिलाएं गिरफ्तार

पूछताछ में उसकी पहचान जीवन उर्फ कार्तिक के रूप में हुई. उसने अपने साथी जीतू उर्फ जतिन के साथ मिल कर स्नैचिंग को अंजाम देने के बात स्वीकारी. उसने ये भी खुलासा किया कि पिछले 12 दिनों में उसने दो स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. साथ ही उसके साथी की तलाश भी की जा रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details