नई दिल्लीःपश्चिमी दिल्ली मेंद्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने तेज रफ्तार बाइक से महिलाओं से स्नैचिंग करने वाले एक कुख्यात स्नैचर को गिरफ्तार (A notorious snatcher arrested for snatching from women) किया है. इसकी पहचान जीवन उर्फ कार्तिक के रूप में हुई है. ये ऊत्तम नगर के ओम विहार फेज 5 का रहने वाला है. डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, इसके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक और छीने गए दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है. इस पर दिल्ली के अलग-अलग थानों में पहले से 11 मामले चल रहे हैं. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने बिंदापुर और पश्चिम विहार वेस्ट थानों के दो मामलों का खुलासा किया है.
डीसीपी ने बताया कि 10 नवंबर को बिंदापुर थाने की पुलिस को दी गयी शिकायत में एक महिला शिकायतकर्ता ने बताया कि, राशन की दुकान जाने के दौरान जब वो मेट्रो पिलर नम्बर 714-A के पास पहुंची थीं, तभी बाइक सवार दो अनजान शख्स उसके पास पहुंचा और उसके हाथ से मोबाइल झपट कर फरार हो गया. शिकायत के आधार पर बिंदापुर थाने में मामला दर्ज किया गया. जिले में स्नैचिंग की बढ़ती वारदातों को देखते हुए आरोपियों की पकड़ के लिए एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर नवीन कुमार के नेतृत्व में एसआई बिजेंद्र, हेड कॉन्स्टेबल बच्चू सिंह और अन्य की टीम का गठन किया गया.