नई दिल्ली: वैक्सीनेशन को लेकर दूसरे चरण के अभियान की शुरुआत हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एम्स में कोरोना की वैक्सीन लगवा चुके हैं. पीएम ने वैक्सीन लगवाने के बाद देशवासियों को संदेश भी दिया. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ स्वदेशी वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. वैक्सीन से डरने की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें-कश्मीरी एक्टिविस्ट सुशील पंडित की हत्या की साजिश रचने के मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें-पीएम मोदी ने ई-बुक 'मैरीटाइम इंडिया विजन 2030' जारी किया
हिंदू राव अस्पताल का महापौर ने लिया जायजा
एक मार्च से कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है, जिसमें 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. साथ ही 45 वर्ष से अधिक लोग, जो गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं. उन्हें भी वैक्सीन दी जा रही है. आज उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर जय प्रकाश भी हिंदू राव अस्पताल पहुंचे और वहां का जायजा लिया. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीकाकरण करवाने की अपील की.