नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम (North Delhi Municipal Corporation) के मेयर जय प्रकाश (Mayor Jai Prakash) ने एमसीडी के बालक राम हॉस्पिटल (MCD Balak Ram Hospital) में जाकर टीकाकरण केंद्र का जायजा लिया. साथ ही बुजुर्गों को टीका लगवाने में मदद की. हॉस्पिटल के बाहर खड़ी Oxygen on Wheels बस का भी निरीक्षण किया.
मेयर जय प्रकाश (Mayor Jai Prakash) ने कहा कि हमारे सभी हॉस्पिटल के बाहर Oxygen on Wheels बस खड़ी हैं और सभी जगह ऑक्सीजन की कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में दिल्ली के अंदर कोई भी लहर आ जाए उत्तरी दिल्ली नगर निगम (North Delhi Municipal Corporation) जनता के साथ खड़ा रहेगा.