नई दिल्ली: मेयर जय प्रकाश के साथ बैठक के बाद उद्यान विभाग के कर्मचारियों ने की हड़ताल खत्म हो गई है. उत्तरी दिल्ली के मेयर जय प्रकाश ने गुरुवार को बताया कि उद्यान विभाग में कार्यरत कर्मचारी विशेषकर माली अपनी मांगों को लेकर कुछ दिनों से हड़ताल पर थे. उन्होंने बताया कि कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ सभी मुद्दों पर सकारात्मक रूप से चर्चा हुई, जिसके बाद उन्होंने अपनी हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया है.
उद्यान विभाग के कर्मचारियों ने खत्म की हड़ताल, मेयर के साथ हुई बैठक - उत्तरी दिल्ली उद्यान विभाग के कर्मचारियों की खबर
मेयर जय प्रकाश के साथ बैठक के बाद उद्यान विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो गई है. कर्मचारियों के सभी मुद्दों को जल्द से जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया गया है.
हड़ताल खत्म
ये भी पढ़ें:-मंगोलपुरी में पानी की किल्लत, राखी बिड़लान के ऑफिस पर महिलाओं का प्रदर्शन
जय प्रकाश ने बताया कि कर्मचारियों के सभी मुद्दों को जल्द से जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया गया है. जिसके बाद उन्होंने अपनी हड़ताल खत्म करने और कार्य को सुचारू रूप से करने का फैसला किया है.