नई दिल्ली: राजधानी में केवल वायु की नहीं बल्कि ध्वनि प्रदूषण भी तेजी से बढ़ रहा है. सोमवार को जारी किए आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. इस रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में ध्वनि प्रदूषण का स्तर सामान्य से अधिक हो गया है. इसमें यह बात भी सामने आई है कि दिल्ली का करोल बाग इलाका, ध्वनि प्रदूषण के मामले में सबसे अव्वल है.
ध्वनि प्रदूषण से परेशान दिल्ली:सर्वे में मिली जानकारी में बताया गया है कि, सितंबर 2022 तक जारी किए गए सैंपल के अनुसार, दिन के वक्त नजफगढ़ में औसत ध्वनि प्रदूषण 53.8 डेसीबल मापा गया. वहीं करोल बाग इलाके में ध्वनि प्रदूषण का स्तर 74.4 मापा गया. इसके अलावा डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में ध्वनि प्रदूषण का स्तर 50. 4 दर्ज किया गया, जबकि शाहदरा में यह 65.2 डेसिबल मापा गया.
सरकार की बढ़ी चिंता:जानकारी के अनुसार, राजधानी की 31 जगहों पर ध्वनि प्रदूषण का स्तर मापा जा रहा है. डब्ल्यूएचओ की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिन के वक्त 45 डेसिबल से अधिक का शोर ध्वनि प्रदूषण के दायरे में आता है. गौरतलब है कि जहां एक तरफ राजधानी में वायु प्रदूषण में कमी आ रही है, वहीं दूसरी तरफ कई इलाकों में बढ़ते ध्वनि प्रदूषण ने दिल्लीवासियों की चिंताएं भी बढ़ा दी हैं. जिस तरह से जलवायु में लगातार परिवर्तन हो रहा है, उसे देखते हुए सरकार कई योजनाओं पर काम कर रही है.