दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Noise Pollution Increasing: दिल्ली में बढ़ा ध्वनि प्रदूषण, करोल बाग सबसे ऊपर

दिल्ली में ध्वनि प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है. इस बात का खुलासा सोमवार को जारी किए गए आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में हुआ है. रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई कि ध्वनि प्रदूषण के मामले में करोल बाग सबसे ऊपर है, जहां ध्वनि प्रदूषण का स्तर 74.4 मापा गया है.

increased noise pollution in delhi
increased noise pollution in delhi

By

Published : Mar 21, 2023, 11:29 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में केवल वायु की नहीं बल्कि ध्वनि प्रदूषण भी तेजी से बढ़ रहा है. सोमवार को जारी किए आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. इस रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में ध्वनि प्रदूषण का स्तर सामान्य से अधिक हो गया है. इसमें यह बात भी सामने आई है कि दिल्ली का करोल बाग इलाका, ध्वनि प्रदूषण के मामले में सबसे अव्वल है.

ध्वनि प्रदूषण से परेशान दिल्ली:सर्वे में मिली जानकारी में बताया गया है कि, सितंबर 2022 तक जारी किए गए सैंपल के अनुसार, दिन के वक्त नजफगढ़ में औसत ध्वनि प्रदूषण 53.8 डेसीबल मापा गया. वहीं करोल बाग इलाके में ध्वनि प्रदूषण का स्तर 74.4 मापा गया. इसके अलावा डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में ध्वनि प्रदूषण का स्तर 50. 4 दर्ज किया गया, जबकि शाहदरा में यह 65.2 डेसिबल मापा गया.

सरकार की बढ़ी चिंता:जानकारी के अनुसार, राजधानी की 31 जगहों पर ध्वनि प्रदूषण का स्तर मापा जा रहा है. डब्ल्यूएचओ की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिन के वक्त 45 डेसिबल से अधिक का शोर ध्वनि प्रदूषण के दायरे में आता है. गौरतलब है कि जहां एक तरफ राजधानी में वायु प्रदूषण में कमी आ रही है, वहीं दूसरी तरफ कई इलाकों में बढ़ते ध्वनि प्रदूषण ने दिल्लीवासियों की चिंताएं भी बढ़ा दी हैं. जिस तरह से जलवायु में लगातार परिवर्तन हो रहा है, उसे देखते हुए सरकार कई योजनाओं पर काम कर रही है.

यह भी पढ़ें-Delhi NCR POLLUTION: दिल्ली नोएडा और गाजियाबाद की हवा "ख़राब", ऑरेंज जोन में एयर क्वालिटी इंडेक्स

दिल्ली का वन क्षेत्र सबसे अधिक:वहीं बात अगर वन क्षेत्र की करें तो देश के बड़े शहरों में दिल्ली का वन क्षेत्र सबसे अधिक 194.24 वर्ग किलोमीटर है. जबकि दूसरे स्थान पर मुंबई है, जिसका वन क्षेत्र 111.77 वर्ग किलोमीटर है. वहीं बेंगलुरु में का वन क्षेत्र 89.02 किलोमीटर है. दिल्ली के 11 जिलों में सबसे अधिक वन क्षेत्र नई दिल्ली इलाके में है, जबकि सबसे कम वन क्षेत्र मध्य दिल्ली में है. जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली जिले में वन क्षेत्र लगभग 47.06 प्रतिशत है. वहीं वेस्ट दिल्ली में 34.27 प्रतिशत और मध्य दिल्ली में सबसे कम 23.86 प्रतिशत वन क्षेत्र है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में जाम कम करने और मोबिलिटी बढ़ाने के लिए उपराज्यपाल ने दी योजनाओं को मंजूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details