नई दिल्ली: देश में पिछले करीब तीन महीने से लॉकडाउन लागू है और अब धीरे-धीरे छूट दी जा रही है. जिसके बाद पश्चिमी दिल्ली के रघुवीर नगर इलाके के साप्ताहिक बाजारों में खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ जमा होने लगी है. लेकिन इस भीड़ में ना तो किसी के मुंह पर मास्क है और ना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन दिखाई दे रहा है. साप्ताहिक बाजार ने सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के मायने को ही बदल कर रख दिया है.
रघुवीर नगर: ना मास्क ना सोशल डिस्टेंसिंग साप्ताहिक बाजारों में देखी जा रही लापरवाही
सरकार की तरफ से साफ निर्देश दिए गए हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकले लेकिन पश्चिमी दिल्ली के रवि नगर इलाके में 27 बाजारों में लोगों ने ना मास्क पहने हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं
साप्ताहिक बाजारों में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
लॉकडाउन का नहीं हो रहा पालन
सरकार की तरफ से साफ निर्देश दिए गए हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. साथ ही घर से निकलते वक्त मास्क पहन कर निकलें. लेकिन दिल्ली के रघुवीर नगर इलाके में लोग इन निर्देश को ताक पर रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि इस वक्त पुलिस प्रशासन भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है. ना ही पुलिस कोई पुख्ता इंतजाम कर रही है जिससे भीड़ को काबू किया जाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सके.