नई दिल्ली :किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का वेस्ट दिल्ली इलाके में फिलहाल कोई असर नहीं दिख रहा है, जहां दिल्ली के सभी बड़े और छोटे बाजार खुल रहे हैं. वहीं सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही सामान्य रूप से चल रही है. वहीं कुछ जगहों पर पुलिस की तैनाती जरूर देखी गई.
दरअसल, किसान आंदोलन पिछले कई महीनों से चल रहा है और अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर से किसान यूनियन ने भारत बंद का आह्वान किया है, लेकिन वेस्ट दिल्ली इलाके में किसान द्वारा बुलाए गए इस बंद का कोई असर नहीं दिख रहा. सामान्य दिनों की तरह वेस्ट दिल्ली के बाजार खुले रहे. बात अगर तिलक नगर हरि नगर, राजौरी गार्डन, मायापुरी, नांगल और जनकपुरी मार्केट की करें तो आम दिनों की तरह ही बाजार खोले गए हैं. इतना ही नहीं वेस्ट दिल्ली के किसी भी मुख्य सड़क की बात करें तो सड़कों पर आवाजाही भी आम दिनों की तरह ही है और लोग अपने दफ्तर के लिए जाते हुए दिखे. हालांकि कुछ जगहों पर बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाके में पुलिस की तैनाती जरूर देखी गई, जो शायद किसी भी आशंकाओं को देखते हुए किया गया.