दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ATM लूट की तीन वारदातों से हड़कंप, 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली - कीर्ति नगर में एटीएम की लूट

दिल्ली के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एटीएम लूट की वारदात को 24 घंटे से अधिक का वक्त हो गया है, बावजूद इसके अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है. कीर्ति नगर की एक्सिस बैंक की एटीएम को तो चोर पूरी तरह उखाड़कर ही लेकर चले गए, एक रात में हुई इस 3 वारदातों से वेस्ट दिल्ली पुलिस में अफरा तफरी मची हुई है.

no-clue-of-criminal-of-atm-loot-after-24-hrs
एटीएम की लूट की तीन वारदातों से हड़कंप

By

Published : Dec 27, 2020, 8:41 PM IST

Updated : Jan 17, 2021, 7:44 PM IST

नई दिल्ली:तीन अलग-अलग थाना इलाके में एटीएम लूट की वारदात को 24 घंटे से अधिक का वक्त हो गया है, बावजूद इसके अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है. कीर्ति नगर की एक्सिस बैंक की एटीएम को तो चोर पूरी तरह उखाड़कर ही लेकर चले गए, एक रात में हुई इस 3 वारदातों से वेस्ट दिल्ली पुलिस में अफरा तफरी मची हुई है और पुलिस की कई टीमें अपराधियों की धरपकड़ में लगी हुई है.

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
साल के अंत में वेस्ट जिले में 3 एटीएम लूट की वारदात से मानो सनसनी सी फैल गयी है, क्योंकि जिस तरह से बदमाशों ने एक ही रात में 3 अलग अलग थाना इलाके में महज तीन घंटे के भीतर एटीएम लूट की वारदात की, मानों बदमाश पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. वहीं इस बड़ी वारदात के बारे में पुलिस ने चुप्पी साध रखी है.
एटीएम की लूट की तीन वारदातों से हड़कंप

जानकारी के अनुसार कीर्ति नगर के एक्सिस बैंक के एटीएम को तो चोर पूरी तरह उखाड़ कर ही ले गए और सबसे अधिक हैरानी की बात ये कि जिस जगह ये वारदात हुई, वहां से थाने की दूरी महज 500 मीटर है. वहीं जिस जगह वारदात हुई, वहां कीर्ति नगर को शादीपुर से जोड़ने वाली मुख्य सड़क है और यहां 24 घंटे ट्रैफिक चलता रहता है. जिससे पुलिस के बड़े-बड़े सुरक्षा के दावों पर सवाल खड़ा हो गया है.


नारायणा में भी एक्सिस बैंक के जिस एटीएम को बदमाशों ने निशाना बनाया, वो भी रिंग रोड को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है और ट्रैफिक भी हरवक्त चलता रहता है. पंजाबी बाग में भी भीड़-भाड़ वाले जगह पर ही एटीएम में लूट हुई, इस घटना को जिसने सुना हैरान हैं.


अब तक सुराग नहीं
जिस तरह से एटीएम की लूट हुई और जिस जगह से हुई, उससे साफ है कि बदमाशों ने इन इलाकों की रेकी की और उन्हें इस बात की पूरी जानकारी थी कि उस वक्त पर इन तीनों इलाकों में पुलिस की पेट्रोलिंग या गश्त नहीं होती और तभी वे तसल्ली से वारदात को अंजाम देकर निकल भागे. नारायणा के एटीएम में तो दोबारा आकर लूट की पहली बार में उन्हें सफलता नहीं मिली और यहां के सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे कर दिया. हैरानी की बात ये है कि वारदात के घंटो बीतने के बावजूद बदमाश का कोई सुराग हाथ नहीं आया है.

Last Updated : Jan 17, 2021, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details