नई दिल्लीः द्वारका जिले के एंटी नारकोटिक्स सेल की पुलिस टीम ने एक विदेशी नागरिक को ड्रग तस्करी में गिरफ्तार किया है. इसके पास से 67 ग्राम फाइन क्वालिटी का एमफेटामाइन ड्रग्स बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 70 लाख बताई जा रही है. साथ ही पुलिस टीम ने वारदात में इस्तेमाल स्कूटी को भी जब्त किया है. पूछताछ में पता चला कि यह पहले फोरनर एक्ट में गिरफ्तार हुआ था और बेल मिलने के बाद यह फिर दुबारा कोर्ट में पेश नहीं हुआ. आरोपी पुलिस की नजर से ओझल होकर ड्रग तस्करी के धंधे में शामिल हो गया.
डीसीपी द्वारका एम हषर्वर्धन ने बताया कि एसीपी ऑपरेशन रामअवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर सुभाष चंद, एस आई सपना, हेडकांस्टेबल गोपाल, अश्वनी और दिनेश की टीम को इसके बारे में इंफॉर्मेशन मिली थी कि यह उत्तम नगर इलाके में छुपकर रहा है. साथ ही यह ड्रग तस्करी के धंधे में शामिल है. स्कूटी से यह गुरुद्वारा रोड पर आने वाला है. पुलिस टीम ने वहां ट्रैप लगाया. अचानक इसकी नजर पुलिस टीम पर पड़ी तो इसने स्कूटी को तुरंत मोड़कर यू-टर्न लिया और भागने लगा. लेकिन ज्यादा दूर तक भाग नहीं सका और पकड़ा गया.