दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

खबर का असर: राजौरी गार्डन में बनी सड़क, स्थानीयों ने जताई खुशी - Rajouri Garden news impact

रजौरी गार्डन इलाके में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. यहां पिछले कई सालों से मेन सड़क नहीं बन रही थी. यह खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद अब सड़क बना दी गई है. जिसके चलते अब इलाके के साथ-साथ यहां से गुजरने वाले काफी खुश हैं.

news impact road prepared in rajauri garden
राजौरी गार्डन में सड़क बनी

By

Published : May 24, 2021, 8:52 AM IST

नई दिल्ली:एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ. रजौरी गार्डन इलाके में पिछले कई सालों से जो सड़क नहीं बन रही थी. यह खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद सड़क बना दी गई है. जिसके चलते अब इलाके के साथ-साथ यहां से गुजरने वाले काफी खुश हैं और ईटीवी भारत का शुक्रिया अदा कर रहे हैं.

खबर का असर
सालों बाद बनी सड़क

राजौरी गार्डन इलाके में मुख्य सड़क पिछले कई सालों से बदहाल थी. जबकि यहां कई सरकारी दफ्तर हैं. कई बार स्थानीय लोगों और RWA ने खस्ताहाल सड़क को लेकर शिकायत भी दी. बावजूद इसके लोगों को सिर्फ आश्वासन मिल रहा था लेकिन सड़क नहीं बनाई जा रही थी.

इस वजह से यहां से आने जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. सड़क में गड्ढे होने की वजह से कई बार गाड़ियों को भी नुकसान होता था और लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते थे. वहीं बारिश के दिनों में जलभराव की समस्या से भी दो-चार होना पड़ता था.

देखें- राजौरी गार्डन में सड़क बनी तालाब, तैरते नजर आए बच्चे

जिम्मेदारी के साथ खबरें दिखाता है ईटीवी भारत

खराब सड़क और उससे होने वाली समस्या को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया. जिसका असर हुआ और अब यह सड़क बनकर तैयार हो गई है. यहां से आने-जाने वाले लोग इस सड़क के बन जाने से काफी खुश हैं. ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ है कि ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है सिर्फ वेस्ट दिल्ली की बात करें तो इससे पहले भी कई समस्याओं को संजीदगी और प्रमुखता से दिखाने के बाद उस समस्या का समाधान हुआ और लोगों ने ईटीवी भारत के इस कोशिश और पहल को खूब सराहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details