नई दिल्ली:एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ. रजौरी गार्डन इलाके में पिछले कई सालों से जो सड़क नहीं बन रही थी. यह खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद सड़क बना दी गई है. जिसके चलते अब इलाके के साथ-साथ यहां से गुजरने वाले काफी खुश हैं और ईटीवी भारत का शुक्रिया अदा कर रहे हैं.
राजौरी गार्डन इलाके में मुख्य सड़क पिछले कई सालों से बदहाल थी. जबकि यहां कई सरकारी दफ्तर हैं. कई बार स्थानीय लोगों और RWA ने खस्ताहाल सड़क को लेकर शिकायत भी दी. बावजूद इसके लोगों को सिर्फ आश्वासन मिल रहा था लेकिन सड़क नहीं बनाई जा रही थी.
इस वजह से यहां से आने जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. सड़क में गड्ढे होने की वजह से कई बार गाड़ियों को भी नुकसान होता था और लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते थे. वहीं बारिश के दिनों में जलभराव की समस्या से भी दो-चार होना पड़ता था.