दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नवनिर्वाचित पार्षद उर्मिला चावला ने निकाली धन्यवाद यात्रा, जीत के बाद जनता से किया काम का वादा - विकासपुरी विधानसभा के 12 वार्ड

एमसीडी चुनाव में जनकपुरी वार्ड 106 से जीतकर आई बीजेपी प्रत्याशी उर्मिला चावला ने धन्यवाद यात्रा निकाल कर जनता का शक्रिया अदा किया. इस दौरान उन्होंने जनता से किए वादों को पूरा करने का भरोसा जताया.

D
D

By

Published : Dec 12, 2022, 8:59 PM IST

नवनिर्वाचित पार्षद उर्मिला चावला ने निकाली धन्यवाद यात्रा

नई दिल्ली:एमसीडी चुनाव प्रचार के दौरान अलग-अलग प्रत्याशियों ने रोड शो करके जनता से वोट देने का आह्वान किया था. अब जब परिणाम सामने आ चुके हैं तो उसके बाद सभी नवनिर्वाचित पार्षद अपने अपने तरीके से जनता का धन्यवाद कर रहे हैं. इसी क्रम में जनकपुरी हरिनगर और विकासपुरी विधानसभा के 12 वार्ड नवनिर्वाचित बीजेपी पार्षद उर्मिला चावला ने धन्यवाद रैली निकली.

बता दें, बीजेपी के लिए जनकपुरी हरिनगर और विकासपुरी विधानसभा के 12 वार्ड में से सिर्फ एक बीजेपी प्रत्याशी को जीत मिली है. यह जीत जनकपुरी वार्ड 106 से उर्मिला चावला को मिली है. उर्मिला चावला साउथ एमसीडी के पूर्व मेयर नरेंद्र चावला की पत्नी है.

महिला सीट होने के कारण उर्मिला चावला को इस सीट से उम्मीदवार बनाया गया था और उन्होंने आप प्रत्याशी को हराकर जीत दर्ज की. जीत के बाद इलाके के लोगों का धन्यवाद करने के लिए एक धन्यवाद यात्रा निकाली गई, जिसमें काफी संख्या में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. धन्यवाद यात्रा को जनकपुरी वार्ड के अलग-अलग इलाकों से होकर निकाला गया. इस दौरान काफी संख्या में लोग जीते हुए नए पार्षद का स्वागत कर रहे थे. कोई उन्हें फूल माला भेंट कर रहा था तो कोई उनके साथ सेल्फी ले रहा था.

नवनिर्वाचित पार्षद उर्मिला चावला ने भी जनता का अभिवादन हाथ जोड़कर स्वीकार किया. इस धन्यवाद यात्रा का उद्देश्य लोगो में यह विश्वास जताना और बताना था कि चुनाव प्रचार के दौरान जीत से पहले उन्होंने जो लोगों से वादे किए थे उसे आने वाले दिनों में पूरा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:दिल्ली दंगा केसः उमर खालिद को 7 दिनों की अंतरिम जमानत, बहन के निकाह में होंगे शरीक

उर्मिला चावला ने लोगों को विश्वास दिलाया कि वह अपने इलाके के लोगों की हर एक समस्याओं को दूर करने की कोशिश करेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा उनके इस प्रयास में उनके पति से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलेगा क्योंकि 5 साल हुए पार्षद रहते हुए कई पदों पर भी नियुक्त रहे हैं ऐसे में लोगों का हर एक काम होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details