दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

छतरपुर मेट्रो के पास बना नया पार्क, लोगों के लिए बेहतरीन सुविधाएं - फीडर बस

छतरपुर मेट्रो स्टेशन के पास मेट्रो बुले वार्ड नाम से एक पार्क बनाया गया है. ये पार्क इतना खूबसरत बनाया गया है कि लोगों के लिए ये घूमने और देखने का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

New park built near Chhatarpur metro station
छतरपुर मेट्रो स्टेशन के पास बना नया पार्क

By

Published : Mar 12, 2020, 1:10 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर मेट्रो स्टेशन के पास मेट्रो बुले वार्ड के नाम से इस पार्क को काफी सुंदर तरीके से बनाया गया है. ये पार्क आम लोगों के साथ राहगीरों के लिए भी घूमनें के और देखने का आकर्षण बना हुआ है. यात्रियों के लिए भी ये पार्क आराम फरमाने का स्थान बन गया है.

छतरपुर मेट्रो स्टेशन के पास बना नया पार्क

यात्रियों को मिलेगा जल्दी से साधन

छतरपुर मेट्रो गेट न. 1 के सामने बने इस पार्क में यात्रियों के लिए यहां फीडर बस, ऑटो और ग्रामीण सेवा के स्टैंड बनाए गए हैं. जिससे मेट्रो से उतरने वाले यात्रियों के साथ लोगों को कहीं भी जाने के लिए जल्दी से साधन मिल सकेगा.

आराम फरमानें के लिए अच्छी सुविधा

इस पार्क में लोगों के लिए आराम फरमाने की अच्छी व्यवस्था की गई है. पूरे पार्क में हरियाली ही हरियाली नजर आएगी. पेड़, पौधे की सजावट काफी सुंदर तरीके से की गई है. बैठेने के लिए टेबल की व्यवस्था है और उनके ऊपर छतरी बनाई गई है, जिससे लोग बरसात और गर्मी के समय धूप से बच सकें.

मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक रहेगा स्मूथ

इस पार्क के दोनों तरफ मुख्य सड़कें है. एक तरफ महरौली-गुरुग्राम तो दूसरी तरफ छतरपुर बिजवासन आने-जाने वाली मुख्य सड़क है. इन सड़कों पे पहले ऑटो, ग्रामीण सेवा, फीडर बस के कारण जाम लगता था. इस पार्क के अंदर अब इन सबके स्टैंड की सुविधा दी गई है जिससे इन सड़कों पर ट्रैफिक स्मूथ रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details