नई दिल्ली: चांदनी चौक के नया बाजार के व्यापारियों ने केंद्र सरकार के बजट औसत बताया है. व्यापारियों ने ईटीवी भारत को बताया कि दाल और चावल के ऊपर से जीएसटी के स्लैब को 12% से घटाकर 5 परसेंट करने से वह खुश हैं. लेकिन पेट्रोल और डीजल पर लगे सेस से नाखुश है.
व्यापारियों ने केंद्र सरकार के बजट को बताया औसत
बता दें कि नया बाजार जो चांदनी चौक के अंदर अपनी थोक बाजारी के लिए जाना जाता है. जहां पर होलसेल रेट पर सभी प्रकार की दालें, चावल, गेहूं और मसाले ना सिर्फ मिलते हैं. बल्कि दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सप्लाई भी यहां से ही किए जाते हैं.
बजट औसत से ज्यादा कुछ नहीं है : एसोसिएशन
ईटीवी भारत को दिल्ली ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश गुप्ता और जनरल सेक्रेटरी सुरेंद्र गर्ग ने बातचीत के दौरान साफ किया कि इस बार का बजट औसत बजट से ज्यादा कुछ नहीं है. जबकि पेट्रोल और डीजल के ऊपर सेस भी लगा दिया गया, जिससे अब पेट्रोल और डीजल महंगा हो जाएगा साथ ही माल की ढुलाई पर भी इसका असर पड़ेगा. उन्होंने ने बताया कि सीधे तौर पर खुदरा बाजार में दाल और चावल की कीमते भी बढ़ेगी.
बता दें कि चावल और दालों के ऊपर से जीएसटी को 12% से घटाकर 5% करने की मांग को पूरा व्यापारी संगठन पिछले काफी लंबे समय से कर रहा है था.
बजट से व्यापारी लोग ज्यादा खुश नहीं
नया बाजार चांदनी चौक की ग्रेन मार्केट एसोसिएशन के व्यापारी इस बार के बजट से कुछ ज्यादा खुश नहीं लगे. व्यापारियों ने साफ तौर पर कहा कि बजट में उनके लिए बहुत ज्यादा कुछ नहीं था ऊपर से पेट्रोल और डीजल पर सेस और लगा दिया गया. जिससे आने वाले समय में दाल चावल गेहूं मसाले सब पर महंगाई की मार पड़ेगी. जिसका सीधा असर आम जनता के ऊपर पड़ेगा .