नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के अमन विहार में रहने वाले एक युवक ने फिरौती के लिए पड़ोस में रहने वाले आठ वर्षीय बच्चे को अगवा कर लिया. उसे वह अपने साथ पास के नाले पर ले गया और अंदर धकेल दिया. बच्चा बचाने के लिए गुहार लगाता रहा और यह दरिंदा उसके दम तोड़ने का इंतजार करता रहा. उसकी मौत के दो दिन बाद जब शव मिला तो आरोपी ने बच्चे के पिता को कॉल कर 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी.
हत्या के इस मामले को सुलझाते हुए क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या था मामला
डीसीपी जॉय टिर्की के अनुसार अमन विहार इलाके में रहने वाला आठ वर्षीय बच्चा समर्थ बीते 23 जुलाई की रात अचानक लापता हो गया था. दो दिन बाद उसका शव प्रताप विहार स्थित नाले से बरामद हुआ. पोस्टमार्टम से खुलासा हुआ कि डूबने से उसकी मौत हुई है.
अस्पताल में जब पोस्टमार्टम हो रहा था तो उसी समय बच्चे के पिता ज्ञानचंद को एक कॉल आई. फोन करने वाले ने बताया कि वह शव उसके बेटे समर्थ का नहीं है. उसे समर्थ के कपड़े पहनाए गए हैं. बच्चे को छोड़ने के लिए उसने 25 लाख रुपये की मांग की और विश्वास दिलाने के लिए उसने बच्चे की आवाज भी निकाली. आवाज सुनते ही वह समझ गए कि यह उनका बेटा नहीं है.
परिचित ही कर रहा था कॉल
शाम को उस शख्स ने दोबारा फोन कर उनके दूसरे बेटे को भी मारने की धमकी दी. इस बाबत उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की. इसके बाद धमकी देने और रुपये मांगने की धारा भी FIR में जोड़ा गया.
पुलिस को यह साफ था कि कॉल करने वाला इस परिवार का परिचित है. उसे इस परिवार के प्रत्येक कदम की जानकारी थी. इस घटना के बारे में क्राइम ब्रांच को पता चला तो उन्होंने भी जांच शुरु की.