दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नगर निगम और जल बोर्ड की लापरवाही से दिल्ली मधु विहार की सड़कें हुई बदहाल - एमसीडी जल बोर्ड की लापरवाही

दिल्ली के द्वारका सेक्टर -3 पॉकेट-16 और पालम नाले के बीच की सड़क (pipeline leak on road) पर पाईप लाइन लीक हो गई है, जिसके चलते सड़क पर कीचड़ और पानी भर रहा है. लोगों ने इसका जिम्मेवार निगम के अधिकारियों को बताया है.

दिल्ली मधु विहार की सड़के हुई बदहाल
दिल्ली मधु विहार की सड़के हुई बदहाल

By

Published : Nov 5, 2022, 2:34 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका सेक्टर -3 पॉकेट-16 और पालम नाले के बीच की सड़क पर पाईप (pipeline leak on road) लाइन लीक हो गई है. जिसके चलते सड़क पर कीचड़ और पानी भर रहा है. इससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जल बोर्ड के कर्मचारियों की लापरवाही से पाइप लाइन की लिकेज बंद करने वाला कोई नहीं है. हजारों लीटर पीने का पानी नाले में बह रहा है. स्कूली बच्चों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई दो पहिया वाहन (Roads of Delhi Madhu Vihar deteriorated) गिर भी चुके हैं. दूसरी ओर इसी सड़क पर नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा कूड़ों का भंडारण किया जाता है, इसके लिए कई कंटेनर भी रखे गए हैं, जिससे सड़क और भी संकरी हो गई है.

मधु विहार आरडब्ल्यूए के प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ने बताया कि 31 अक्टूबर को जल बोर्ड के मुख्य अभियंता को लिखित निवेदन कर चुके हैं, लेकिन आज तक स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है. गाड़ियों के आने जाने से और गड्ढे बनते जा रहे हैं. आने जाने वाले जोखिम उठा कर चलने को मजबूर हैं. सोलंकी ने कहा कि अभी कुछ ही दिन पहले नगर निगम के उपायुक्त के निरीक्षण के समय भी उन्होंने कूड़ों के भंडारण को हटवाने का निवेदन किया था. लेकिन मामला जस का तस बना हुआ है. बड़े अफसरों के आदेश के बावजूद संबंधित अधिकारी काम को अनदेखी कर देते है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जानी चाहिए.

दिल्ली मधु विहार की सड़के हुई बदहाल

ये भी पढ़ें:Delhi NCR Air Pollution_ जहरीली हवा के आगे बेबस हुई दिल्ली, खतरे के निशान पर NCR के शह

सोलंकी ने जल बोर्ड के मुख्य अभियंता और नगर निगम के उपायुक्त से मांग की है कि इस संबध में संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई करें, जिससे लोगों को इन समस्याओं से छुटकारा मिल सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details