दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गुरुद्वारा बाला साहिब के किडनी डायलिसिस अस्पताल में हुए हादसे की जांच हो : पम्मा - किडनी डायलिसिस अस्पताल में हुआ हादसा

नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि गुरुद्वारा बाला साहिब के किडनी डायलिसिस अस्पताल में हुए हादसे की जांच की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि मनजिंदर सिंह सिरसा जिम्मेदारी लेते हुए कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दें.

Negligence in Kidney Dialysis Hospital of Gurdwara Bala Sahib in Delhi
परमजीत सिंह पम्मा

By

Published : Mar 17, 2021, 5:00 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 4:47 PM IST

नई दिल्ली: लगभग एक सप्ताह पहले ही शुरू गुरुद्वारा बाला साहिब के किडनी डायलिसिस अस्पताल में मैनेजमेंट की लापरवाही से एक शख्स की जान चली गई. जिसको लेकर नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा से इस्तीफा मांगा है.

जल्दबाजी में हॉस्पिटल का उद्घाटन किया

परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि कमेटी ने तैयारी किए बगैर अपने राजनीतिक फायदे के लिए हॉस्पिटल का जल्दबाजी में उद्घाटन कर दिया. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर यह बात आ रही है, जबकि उन्होंने 100 बेड का दावा किया था, मगर 30 बेड की रनिंग में थे. इससे पता लगता है कितनी बड़ी लापरवाही थी, इसकी जांच का विषय है.

ये भी पढ़ें:-'प्रॉपर्टी टैक्स कलेक्शन में निगम छूटा पीछे, कई अधिकारी सस्पेंड


परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि सिरसा जी लगातार झूठे दावे करके प्रचार कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि उनका एक ही मकसद रह गया है कि गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी में दोबारा सत्ता में कैसे हासिल की जाए. इसके लिए सारी हदें पार कर रहे हैं, जबकि कमेटी हर कार्य में पूरी तरह से फेल हो चुकी है. यह झूठे झूठे वादे करके सिख समाज को गुमराह कर रहे हैं.


परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि कमेटी उनके परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा दे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें, नहीं तो नेशनल अकाली दल कमेटी का घेराव करेगा.

ये भी पढ़ें:-'केजरीवाल सरकार के काम से परेशान है भाजपा, दिल्ली के सपनों पर लगाना चाहती है ब्रेक

Last Updated : Apr 1, 2021, 4:47 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details