नई दिल्ली: लगभग एक सप्ताह पहले ही शुरू गुरुद्वारा बाला साहिब के किडनी डायलिसिस अस्पताल में मैनेजमेंट की लापरवाही से एक शख्स की जान चली गई. जिसको लेकर नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा से इस्तीफा मांगा है.
जल्दबाजी में हॉस्पिटल का उद्घाटन किया
परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि कमेटी ने तैयारी किए बगैर अपने राजनीतिक फायदे के लिए हॉस्पिटल का जल्दबाजी में उद्घाटन कर दिया. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर यह बात आ रही है, जबकि उन्होंने 100 बेड का दावा किया था, मगर 30 बेड की रनिंग में थे. इससे पता लगता है कितनी बड़ी लापरवाही थी, इसकी जांच का विषय है.