दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारकाः नेशनल महिला कबड्डी प्लेयर ने कोच पर लगाया रेप का आरोप, आरोपी फरार - कबड्डी के नेशनल कोच जोगिंदर पर रेप का आरोप

द्वारका जिले में रहने वाली 27 साल की कबड्डी की नेशनल खिलाड़ी ने अपने कोच जोगिंदर पर रेप का आरोप लगाया है. उसने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई और आरोप लगाया कि उसकी शादी के बाद आरोप कोच पुरानी तस्वीरें दिखाकर ब्लैकमेल कर रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 6, 2023, 6:22 PM IST

नई दिल्लीः द्वारका जिला के बाबा हरिदास नगर में रहने वाली 27 साल की कबड्डी की एक नेशनल खिलाड़ी ने अपने कोच पर रेप का आरोप लगाया है. उसने इस संबंध में पुलिस में दो दिन पहले एफआईआर भी दर्ज कराई. उसने सोमवार को कोर्ट में सीआरपीसी की धारा 164 के तहत अपना बयान दर्ज कराया. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक गिरफ्तारी नहीं है. कोच की पहचान जोगिंदर को रूप में हुई है. आरोपी फरार बताया जा रहा है.

पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह 2012 से मुंडका के पास हिरणकुदना में कबड्डी प्रतियोगिता की तैयारी कर रही थी. करीब आठ साल पहले मार्च 2015 में उसके कोच ने जबर्दस्ती उसके साथ यौन संबंध बनाए. तीन साल बाद 2018 में आरोपी कोच ने एक बड़े मैच में उसके द्वारा जीती गई राशि का एक बड़ा हिस्सा भी देने के लिए मजबूर किया, जिसके बाद उसने कोच जोगिंदर के बैंक खाते में 43.5 लाख रुपये ट्रांसफर भी किए.

ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद: एलिवेटेड रोड पर रीलबाजों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 5 आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता ने बताया कि 2021 में उसकी किसी और शख्स से शादी हो गई तो आरोपी कोच ने उसकी प्राइवेट तस्वीरें लीक करने के लिए उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. आरोपी कोच उसे लगातार परेशान करने लगा, जिसके बाद उसने बाबा हरिदास नगर में उसके बारे में शिकायत दी. पुलिस ने दो दिन पहले 376/506 आईपीसी के तहत बाबा हरिदास नगर नगर में मामला दर्ज किया था. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः स्पेशल स्टाफ टीम ने शातिर स्नैचर को किया गिरफ्तार, 14 मोबाइल फोन बरामद

ये भी पढ़े:ग्रेटर नोएडा के एनएच 91 टोल प्लाजा पर दबंगों ने की मारपीट, घटना सीसीटीवी में कैद

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details