नई दिल्ली:पाकिस्तान में सिख समुदाय पर किए जा रहे अत्याचार के खिलाफ पाकिस्तान उच्चायोग के सामने नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा की अध्यक्षता में सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया. नेशनल अकाली दल के कार्यकर्ता तीन मूर्ति पर परमजीत सिंह पम्मा की अध्यक्षता में एकत्रित हुए और पाकिस्तान उच्चायोग की तरफ बढ़ने लगे. इस दौरान पुलिस ने बैरियर लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की. लेकिन प्रदर्शनकारी रुकने की बजाय लगातार आगे बढ़ रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग कर उन्हें वहीं रोक लिया.
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई हमेशा भारत विरोधी गतिविधियों में लगे आंतकवादी संगठनों को हमेशा सपोर्ट करती है. वह भारत में हथियार व ड्रग्स बेचने का कार्य कर रही है, जबकि भारत हमेशा पाकिस्तान से अच्छे संबंध बनाने की कोशिश में लगा रहता है. दूसरी ओर पाकिस्तान की तरफ से कुछ न कुछ ऐसी हरकतें की जाती हैं जो आपसी संबंध बिगाड़ देती है.